भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिक्सत दी है। । इस विनिंग मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने एक से बढ़ एक शानदार पारी खेली और भारत को जीत तक पहुंचाया। इन बल्लेबाजों में एक नाम हार्दिक पांड्या का भी है। खेल के आखिर में मैदान में उतरे हार्दिक 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। खेल खत्म होने से पहले वो जरूर आउट हो गए, लेकिन उनके तूफानी छक्के ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इस छक्के के लगते ही विराट कोहली से लेकर उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया उछल पड़ीं। एक ओर हार्दिक फील्ड में तबाही मचा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर उनकी एक्स वाइफ भी काफी उत्साहित थीं। उन्होंने भी खास मौके पर जश्म मनाया है।