सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने एनएसपीसीएल के साथ कोयला आपूर्ति समझौते पर किए हस्ताक्षर

By digital | Updated: May 16, 2025 • 8:23 PM

सरकारी उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज़ कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पांच लाख टन कोयले की आपूर्ति हेतु नेशनल पावर जनरेटिंग कंपनी (एनएसपीसीएल) के साथ एक समझौता किया है। एनएसपीसीएल छत्तीसगढ़ के दुर्गापुर में स्थित अपने थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला प्राप्त करेगा।

यह समझौता एससीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन. बलराम के निर्देश पर गुरुवार को हुआ, जिसे सिंगरेनी कोलियरीज के महाप्रबंधक (मार्केटिंग) एनवी राजशेखर राव और एनएसपीसीएल के सीईओ दिवाकर कौशल, साथ ही महाप्रबंधक नील कमल एवं पालश ने हस्ताक्षरित किया।

एनएसपीसीएल, एनटीपीसी और सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) का एक संयुक्त उपक्रम है, जो इस थर्मल पावर प्लांट के माध्यम से स्टील संयंत्रों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करता है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Chhattisgarh five lakh tons signed Singareni Collieries