Mp : आसमानी बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 12:18 PM

मध्य प्रदेश का बड़ा हिस्सा आसमानी बिजली और आंधी-तूफान के खौफ में बीता। यहं अलग अलग स्थानों में बिजली गिरने से 10 लोगों समेत कई मवेशियों की मौत हो गई। यहां तक की घर के बाहर बंधा कुत्ता खंभे के साथ उड़ गया।

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ धमाकेदार बारिश हुई है। बारिश ने एक तरफ तो कुछ इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी तो वहीं, दूसरी तरफ बिजली गिरने से कई लोगों और मवेशियों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि, बीते 24 घंटों के दौरान बिजली गिरने वाले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई मवेशी भी मारे गए हैं। जबकि कुछ लोग घायल भी हैं। खास रिपोर्ट में देखें आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने से कहां कैसे हालात रहे।

बारिश से कई घरों में दीवारें गिर गई

भारी बारिश, आंधी-तफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले जिलों में सबसे पहले बात करते हैं खरगोन की। यहां भीषण गर्मी और उमस के बीच पिछले तीन दिनों से रोजाना शाम को अचानक मौसम बदल जाता है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां चली तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश से कई घरों में दीवारें गिर गई। बीते दो दिनों से चल रही तेज हवा और आंधी से ग्रामीण अंचलों समेत शहर के मुख्य मार्गो पर पेड़ गिरने से भारी नुकसान होने के साथ-साथ मार्ग से यातायात भी प्रभावित हुआ।

इसे जिले के पीपरी गांव में आंधी-तूफान का खासा प्रभाव देखने को मिला। यहां कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। 40 फीट की दीवार गिरने के साथ ही मकान में लगे 40 टीन के पतरे उड़ गए। तूफान की गति का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, घर के बाहर पोल से बंधा कुत्ता पोल समेत करीब 10 फीट उपर उड़कर मकान पर जा गिरा। जिसे बाद में सीढ़ी लगाकर उतारा जा सका।

कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया

इसी गांव के निवासी कालू सकरिया का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया। कालू का कहना है कि, किस तरह तूफान का रौद्र रूप देखकर जैसे-तैसे परिवार के लोगों ने दूसरे मकान में जाकर सहारा लिया। उनका कच्चा मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिस पर लगे टीन भी उड़ गए। अगर समय रहते घरवाले घर से नहीं भागते तो बड़ी जनहानि तक हो सकती थी। फिलहाल, आंधी-तूफान में लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो चुके कालू ने शासन से मदद की गुहार लगाई है।

Read more :Amarnath Yatra : यात्रियों को हर मोड़ पर मिलेगा बीएसएनएल का साथ, लगाए 67 टावर

Punjab : कमल कौर के साथ हुआ था दुष्कर्म?

Ludhiyana : लड़की की जिंदगी बन गई नरक, आपबीती सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Plane crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी का DNA अभी तक नहीं हुआ मैच

Ludhiana: बाबा का अश्लील वीडियो वायरल, तरनादल ने की कार्रवाई की मांग

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews