मुंबई ट्रेन धमाका (Mumbai train Blast) मामले में सोमवार को हाईकोर्ट (High court) ने सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रॉसिक्यूशन आरोपियों के खिलाफ केस साबित करने में नाकाम रहा। घटना के 19 साल बाद फैसला आया है। जस्टिस अनिल किलोर और जस्टिस श्याम चांडक की स्पेशल बेंच ने कहा कि अभियोजन पक्ष (प्रॉसिक्यूशन) द्वारा पेश सबूत आरोपियों को दोषी ठहराने के लिए निर्णायक नहीं हैं। 11 जुलाई 2006 को मुंबई के वेस्टर्न सबर्बन इलाके की ट्रेनों के सात कोचों में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इसमें 189 पैसेंजरों की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे।
प्रेशर कुकर से हुए थे 7 ब्लास्ट
मुंबई में 11 जुलाई 2006 को शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 6 बजकर 35 मिनट के बीच एक के बाद एक सात ब्लास्ट हुए थे। ये सभी ब्लास्ट मुंबई के पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनों (Local train) के फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में करवाए गए थे। खार, बांद्रा, जोगेश्वरी, माहिम, बोरीवली, माटुंगा और मीरा-भायंदर रेलवे स्टेशनों के पास ये ब्लास्ट हुए थे। ट्रेनों में लगाए गए बम आरडीएक्स, अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और कीलों से बनाए गए थे, जिसे सात प्रेशर कुकर (Pressure Cooker) में रखकर टाइमर के जरिए उड़ाया गया था।
2006 में 13 पाकिस्तानी नागरिकी पकड़े गए, 5 को फांसी की सजा
एंटी टेररिज्म स्क्वैड ने 20 जुलाई, 2006 से 3 अक्टूबर, 2006 के बीच आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसी साल नवंबर में आरोपियों ने कोर्ट को लिखित में जानकारी दी कि उनसे जबरन इकबालिया बयान लिए गए। चार्जशीट में 30 आरोपी बनाए गए। इनमें से 13 की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के तौर पर हुई। करीब 9 साल तक केस चलने के बाद स्पेशल मकोका कोर्ट ने 11 सितंबर 2015 को फैसला सुनाया था। कोर्ट ने 13 आरोपियों में से 5 दोषियों को फांसी की सजा, 7 को उम्रकैद की सजा और एक आरोपी को बरी कर दिया था।
2016 में आरोपियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, 9 साल केस चला
2016 में आरोपियों ने इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी और अपील दायर की। 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपीलों पर सुनवाई शुरू की। अदालत ने कहा कि इस मामले में विस्तृत दलीलें और रिकॉर्ड की समीक्षा की जाएगी। 2023 से 2024 तक हाईकोर्ट में मामला लंबित रहा, सुनवाई टुकड़ों में होती रही। 2025 में हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया।
मुंबई की ट्रेनों में कितने लोगों की मौत हुई?
उपनगरीय नेटवर्क पर रेल दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 46,969 लोगों में से 14,513 – या 31% – अज्ञात रहे और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रयासों के बावजूद उन्हें उनके परिवारों से नहीं मिलाया जा सका।
11 जुलाई 2006 को क्या हुआ था?
11 जुलाई – भारत के मुंबई शहर में सात बम विस्फोटों की एक श्रृंखला हुई, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए। 12 जुलाई – हिजबुल्लाह द्वारा दो इजरायली सैनिकों का अपहरण करने और तीन अन्य की हत्या करने के जवाब में इजरायली सैनिकों ने लेबनान पर आक्रमण किया।
Read more : Congress छोड़ 17 महीने बाद भी नेताओं ने भाजपा में नहीं बना पाए पहचान