Delhi में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश के आसार

By Kshama Singh | Updated: May 4, 2025 • 7:58 PM

मई के महीने में सर्वाधिक बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है। दिल्ली में सुबह साढे आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शुक्रवार को दिल्ली में मई के महीने में सर्वाधिक बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की थी।

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक बारिश थी

वर्ष 1901 से जब से रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ है तब से मई महीने में यह दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 212 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश

यूपी के कई जिलों जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल के कई जिलों में 11 बजे सुबह के बाद मौसम ने करवट ली और अचानक आसमान में बादल उमड़ने लगे। थोड़ी देर बाद तेज हवा के झोंको के साथ तूफान आ गया। इसके बाद बारिश होने लगी। कहीं कहीं ओले पड़ने की भी खबर सामने आ रही है। हालांकि थोड़ी ही देर बाद मौसम साफ हो गया और फिर से धूप निकल गई। बेमौसम हुई बारिश से संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews delhi latestnews May rain trendingnews