Astrology : कुंडली में गुरु होंगे बलवान, आजमाकर देखें ये उपाय

By Kshama Singh | Updated: July 2, 2025 • 2:38 PM

भगवान विष्णु की पूजा करने से कुंडली में गुरु ग्रह होता है मजबूत

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित होता है। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा बहुत शुभफलदायी मानी जाती है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने से जातक को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं भगवान विष्णु की कृपा से धन बढ़ता है। साथ ही जातक करियर में तरक्की हासिल करता है। गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से कुंडली में गुरु ग्रह (Planet Jupiter) मजबूत होता है। वहीं व्यापार और नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको केले के पेड़ से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

केले के पेड़ की पूजा करें

गुरुवार को सुबह पीले वस्त्र पहनकर केले के पेड़ की विधि-विधान से पूजा अर्चना करें। एक लोटा जल में हल्दी और थोड़ी चने की दाल मिलाकर पेड़ की जड़ में अर्पित करें। साथ ही पीले फूल, गुड़, अक्षत, केले और हल्दी से पूजा करें। फिर केले के पेड़ की 5 बार परिक्रमा करें और वहीं जमीन पर बैठकर ‘ऊँ बृं बृहस्पतयै नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। इस उपाय को करने से गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं और धन, मान, सम्मान और करियर में वृद्धि और पारिवारिक सुख देता है।

गुरु मजबूत करने का उपाय

अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह नीच राशि में या गुरु की अशुभ दशा चल रही हो। तो ऐसे जातक को लगातार 7 गुरुवार केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। वहीं हर गुरुवार को 5 गरीब बच्चों को पीली मिठाई या फिर केले का दान करें। ऐसा करने से शिक्षा, करियर, संतान और विवाह संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं। वहीं इस उपाय को करने से जातक की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है।

कच्चा दूध चढ़ाएं

गुरुवार की सुबह केले के पेड़ की जड़ में चने की दाल, गुड़ और कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। इसके बाद थोड़ी मात्रा में शुद्ध जल अर्पित करें और ‘ऊँ श्री बृहस्पतये नम:’ मंत्र का 21 बार जप करें। यह उपाय करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और रुका हुआ पैसा वापस आता है। व्यापार में अटकी हुई योजनाओ को गति मिलती है। गुरुवार को उपाय करने से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और धन-सम्मान का लाभ मिलता है।

केले का उपाय व्यापार में देगा वृद्धि

गुरुवार को ऑफिस या दुकान में पीले कपड़े में हल्दी, चने और गुड़ बांधकर केले के पेड़ की जड़ में रखें। फिर वहां पर एक दीपक जलाकर ‘ऊँ श्री बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से व्यापार में स्थिरता आती है और पुराने क्लाइंट्स से फिर से संपर्क स्थापित होता है। वहीं मुनाफा बढ़ाने में भी यह उपाय सहायक होता है। इस उपाय को करने से आपके व्यापार में जान आ जाएगी।

व्रत और पूजा करें

गुरुवार को विवाहित महिलाएं केले के वृक्ष पर सुहाग की सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि अर्पित करें। फिर पीले धागे से केले के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें। साथ ही प्रार्थना करें कि हे बृहस्पति देव मेरे पति की आयु, उन्नति और सुख में वृद्धि करें। यह उपाय विवाहित महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा और दांपत्य जीवन में प्रेम व सामंजस्य बढ़ेगा।

Read Also :

Nothing Phone 3 भारत में कल होगा लॉन्च: जानें कीमत, डिजाइन, नाम और बाकी सब कुछ

Delhi : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सरकारी घर में लगेंगी ये चीजें

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper astrology Banana Tree banana uses breakingnews Kundali latestnews thursday benifits trendingnews