National : 1 जून से बदल जायेंगे 5 नियम, पीएफ निकालना होगा आसान

By Anuj Kumar | Updated: May 29, 2025 • 12:38 PM

 1 जून 2025 से देशभर में कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। चाहे बात हो रसोई गैस की कीमत की, बैंक FD के ब्याज की, ATM से पैसे निकालने के तरीके की या फिर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की – सब कुछ बदलने वाला है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन से बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं।

इपीएफ में तकनीकी क्रांति : पीएफ निकालना होगा और आसान


EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब नया वर्जन 3.0 लाने जा रहा है। इसके बाद पीएफ से जुड़ी सर्विसेज पहले से कहीं अधिक डिजिटल और आसान हो जाएंगी। अब एटीएम जैसे कार्ड के जरिए सीधे निकासी संभव हो सकती है, साथ ही क्लेम करना और डाटा अपडेट करना भी फटाफट हो जाएगा।

क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए सख्ती : ऑटो डेबिट फेल तो लगेगा चार्ज


1 जून से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए नियम कड़े हो सकते हैं। अगर आपका ऑटो-डेबिट फेल होता है, तो 2% तक पेनल्टी लग सकती है। इसके अलावा यूटिलिटी बिल और फ्यूल जैसी ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज और इंटरनेशनल पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा फीस लगने की संभावना है। रिवॉर्ड प्वाइंट्स की स्कीम भी बदली जा सकती है।

 एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा : नए शुल्क लागू


जून की शुरुआत से एटीएम ट्रांजैक्शन पर नई फीस स्ट्रक्चर लागू हो सकता है। इसका मतलब है कि सीमित फ्री ट्रांजैक्शन के बाद अब ज्यादा रकम निकालने या ज्यादा बार निकालने पर अधिक शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

एलपीजी गैस के दामों में बदलाव : रसोई बजट पर असर


हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में 1 जून को भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है। यह बदलाव सीधे आपके रसोई के बजट को प्रभावित करेगा।

एफडी की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव : निवेशकों के लिए अलर्ट


फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों के लिए 1 जून से ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। अभी ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये दरें घट सकती हैं।

क्या करें

Read more : सिक्किम आज देश का गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews