Trump के कारण जाएगी 7 करोड़ भारतियों की नौकरी !

By Vinay | Updated: August 8, 2025 • 1:32 PM

7 करोड़ भारतीयों की नौकरी खतरे में! अमेरिका ने भारत के खिलाफ आर्थिक जंग छेड़ दी है! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) ने 25% अतिरिक्त टैरिफ और रूस से तेल खरीदने की सजा के तौर पर कठोर पेनल्टी थोप दी है। निशाने पर है भारत का 87 बिलियन डॉलर का निर्यात बाजार, जिससे टेक्सटाइल, ऑटो-पार्ट्स, स्टील और जेम्स जैसे क्षेत्रों में 7 करोड़ नौकरियां दांव पर लग गई हैं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “अन्यायपूर्ण और दोहरा मापदंड” करार देते हुए कड़ा जवाब देने की बात कही। उन्होंने कहा, “भारत अपने किसानों और मछुआरों के हितों पर आंच नहीं आने देगा!” विदेश मंत्रालय ने भी अमेरिका के इस कदम को “अनुचित” ठहराया।

विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि यह टैरिफ भारत की मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं को चोट पहुंचा सकता है और आर्थिक विकास को 40 बेसिस पॉइंट्स तक नीचे खींच सकता है। विपक्ष ने मोदी सरकार पर कूटनीतिक विफलता का ठीकरा फोड़ा है। सवाल यह है—क्या भारत इस आर्थिक हमले का जवाब दे पाएगा?

ये भी पढ़ें

Bihar : 17 अगस्त से राहुल गांधी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का करेंगे आगाज

breaking news employment loss Hindi News indian exporter letest news loss indian employment trump