Bihar : डूबने से 5 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत, पटना व चंपारण में हुए हादसे

By Anuj Kumar | Updated: June 28, 2025 • 11:35 AM

बिहार के पटना (Patna) और पश्चिम चंपारण (West Champaran) में हुए हादसों में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं जबकि पटना में दो युवकों की मौत डूबने से हुई है. सभी शव बरामद कर लिए गए.

बिहार में शुक्रवार को डूबने के अलग-अलग हादसे हुए. आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पश्चिम चंपारण में नदी व पोखर में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी जिनमें दो चचेरे भाई भी शामिल हैं. पटना में पांच दोस्त मिलकर स्नान करने गए थे और नदी की तेज धार में फंसे गए. गहरे पानी में जाने से दो दोस्त गंगा में डूब गए. तीन लोगों की जान किसी तरह बच सकी.

आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को डूबने के अलग-अलग हादसे हुए. आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पश्चिम चंपारण में नदी व पोखर में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी जिनमें दो चचेरे भाई भी शामिल हैं. पटना में पांच दोस्त मिलकर स्नान करने गए थे और नदी की तेज धार में फंसे गए. गहरे पानी में जाने से दो दोस्त गंगा में डूब गए. तीन लोगों की जान किसी तरह बच सकी.

पटना में पांच दोस्त नहाने गए, दो की मौत

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में पांच दोस्त मिलकर गंगा में नहाने गए थे. पांचो युवक भद्र घाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए. मिली जानकारी के अनुसार, पांचो दोस्तों में साहिल और कर्ण स्नान करते हुए आगे बढ़ गए. इसी दौरान पानी की तेज धार में बहने लगे तो उन्हें डूबता देख तीन और दोस्त उन्हें बचाने आगे बढ़े. लेकिन दोनों को बचा नहीं सके.

दोनों शव बाहर निकाले गए

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ और गोताखोर की मदद से दोनों युवकों के शव बरामद किए . एसडीआरएफ के इंचार्ज दारोगा दुर्गेश प्रसाद ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दोनों डूबे युवकों के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला जा सका है. वहीं दूसरी ओर दोनों के घरों में कोहराम मचा है.

चंपारण में दो चचरे भाई समेत पांच की मौत

एक घटना पश्चिम चंपारण की है. नरकटियागंज में दो चचेरे भाइयों समेत चार बच्चे व कुमारबाग में एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. नरकटियागंज के गोपाला ब्रह्मा स्थान से सटे हड़बोड़ा नदी में जो हादसा हुआ उसमें नमाज पढ़ने के बाद एकसाथ मोबाइल पर गेम खेल रहे चार बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. चारों आठ से 10 साल उम्र के बीच के हैं. स्थानीय युवकों और गोताखोरों ने रेस्क्यू चलाकर चारो शवों को बाहर निकाला. जबकि एक अलग घटना चनपटिया के कुमारबाग की है जहां एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी.

Read more : S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब हुआ यूक्रेन, चिंता बढ़ी

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews