UP : सड़क दुर्घटना में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 12:20 PM

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले (Bulandsahar District) में सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolly) कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के रफयादपुर गांव से लगभग 60 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh District) स्थित गोगामेड़ी मंदिर जा रही थी।

तड़के करीब 2 बजे, जैसे ही यह ट्रॉली घटाला गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस और राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

राजस्थान जा रहे थे श्रद्धालु

पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के रफयादपुर गांव से लगभग 60 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी मंदिर जा रही थी। तड़के करीब 2 बजे जब ट्रॉली घटाला गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मचा कोहराम

टक्कर के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई और श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस और राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

अस्पतालों में भर्ती, 8 की मौत

जानकारी के अनुसार –

इस तरह कुल मृतकों की संख्या 8 हो गई है।

मृतकों की पहचान

इस सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है –

सभी मृतक कासगंज जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

हादसे में घायल राजकुमार ने बताया –हम सोरों से गोगामेड़ी जा रहे थे। ट्रॉली में महिलाएं और बच्चे भी थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। सभी सड़क पर गिर पड़े। हमारे छोटे बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।”

प्रशासन सतर्क

जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्रामीण एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने हादसे की पुष्टि की। एडीएम प्रमोद कुमार पांडे, एसडीएम प्रतीक्षा पांडे, सीओ पूर्णिमा सिंह समेत चार थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Read More :

https://hindi.vaartha.com/category/national

# Breaking News in hindi # Bulandsahar District news # Latest news # Up news #Accident news #Hanumangarh news #Hindi News