गलत एग्जाम सेंटर पर पहुंच गई छात्रा, पुलिस ने फिर यूं की मदद

गलत एग्जाम सेंटर पर पहुंच गई छात्रा, पुलिस ने फिर यूं की मदद

तेलंगाना के पुलिस अधिकारी दमोदर रेड्डी ने एक घबराई हुई छात्रा की मदद की, जो गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी। उन्होंने उसे अपनी पुलिस गाड़ी में सायरन बजाते हुए छात्रा को सही समय पर उसके सही परीक्षा केंद्र पहुंचाया।

हैदराबाद: तेलंगाना में एक पुलिस अधिकारी के दिल छू लेने वाले व्यवहार की जनता जमकर तारीफ कर रही है। दरअसर, पुलिस अधिकारी दामोदर रेड्डी की वजह से एक छात्रा की परीक्षा छूटते-छूटते रह गई। यह छात्रा अपने एग्जाम सेंटर न पहुंचकर गलती से किसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी और बुरी तरह परेशान हो गई थी। ऐसे में अगर पुलिस अधिकारी दामोदर रेड्डी उसकी मदद नहीं करते, तो उसकी परीक्षा छूट जाती और वह बड़ी परेशानी में फंस जाती।

छात्रा ने छोड़ दी थी सही एग्जाम सेंटर पहुंचने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता नाम की इस छात्रा की इंटरमीडिएट परीक्षा का सेंटर जनगाम के तेलंगाना सोशल वेलफेयर स्कूल में था, जो कि हैदराबाद से करीब 92 किलोमीटर दूर है। लेकिन एक गलती के कारण वह एक दूसरे परीक्षा केंद्र, जनगाम मंडल में स्थित प्रेस्टन स्कूल पहुंच गई। सुनीता को अपनी गलती का अहसास तब हुआ जब उसने एग्जाम सेंटर पहुंचकर उसका नाम देखा, और बुरी तरह घबरा गई। उसने समय पर अपने सही एग्जाम सेंटर पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह छोड़ दी थी।

मदद के चलते वक्त पर अपने सही सेंटर पहुंच गई छात्रा

जनगाम के इंस्पेक्टर दमोदर रेड्डी ने उस समय प्रेस्टन स्कूल में मौजूद थे और वह परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मदद के लिए पुलिस फोर्स का हिस्सा थे। उन्होंने जब सुनीता को परेशान देखा तो तुरंत उसके पास आए और उससे कहा कि अपने एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए वह उनकी पुलिस कार में चल सकती है। दामोदर रेड्डी ने इसके बाद सायरन बजाते हुए तेजी से अपनी गाड़ी दौड़ाई और सुनीता को उसके सही सेंटर पर पहुंचा दिया। अगर दमोदर रेड्डी ने समय पर सुनीता की मदद न की होती तो वक्त रहते उसका परीक्षा केंद्र पर पहुंचना मुश्किल था।

तेलंगाना में 5 मार्च से 25 मार्च तक इंटरमीडिएट का एग्जाम

बता दें कि तेलंगाना में 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 25 मार्च तक किया जा रहा है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने बताया कि यह परीक्षा तेलंगाना राज्य के 1,532 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने छात्रों को समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *