26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों का मुख्य आरोपी है तहव्वुर हुसैन राणा
नयी दिल्ली। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक दल ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से नयी दिल्ली में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कथित भूमिका के बारे में हुई पूछताछ
एक अधिकारी ने बताया कि चार अधिकारियों वाली अपराध शाखा की टीम ने आतंकवादी हमलों की साजिश में राणा की कथित भूमिका के बारे में उससे पूछताछ की।
राणा ने टालमटोल भरे दिए जवाब
अधिकारी ने आगे कोई जानकारी दिए बिना बताया कि पूछताछ के दौरान राणा ने टालमटोल भरे जवाब दिए और सहयोग नहीं किया। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी राणा (64) को इस महीने की शुरुआत में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में उनकी कथित भूमिका के लिए अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था। वह वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी मेंराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में है।
2008 को हुआ था आतंकी हमला
मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश में राणा की भूमिका उसके बचपन के दोस्त और सह-आरोपी डेविड हेडली से पूछताछ के दौरान सामने आई थी। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमलों में 10 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जिन्होंने अरब सागर के रास्ते मुंबई पहुंचने के बाद कई स्थानों पर समन्वित हमले किए थे – जिनमें एक रेलवे स्टेशन, दो पांच सितारा होटल और एक यहूदी केंद्र शामिल थे। यह हमला लगभग 60 घंटे तक चला और इसमें 166 लोगों की जान चली गयी।
तीन दिनों तक आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप
राणा पर हेडली उर्फ दाउद गिलानी और आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) के गुर्गों तथा पाकिस्तान स्थित अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर भारत की वित्तीय राजधानी पर तीन दिनों तक आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है।
- weather Delhi : काल बनी दिल्ली की बारिश, घर पर पेड़ गिरने से चार की मौत
- Adi Shankaracharya Jayanti : कब है आदि शंकराचार्य जयंती?
- Ganga Saptami : पवित्र गंगा सप्तमी पर करें ये उपाय, जीवन में आएगा शुभ परिवर्तन
- Buddha Purnima : बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे हैं विशेष योग
- Shani Jayanti : कब है शनि जयंती, जानिए पूजन विधि