29 अप्रैल को रायबरेली के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी 30 अप्रैल को अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग इकाई का उद्घाटन करेंगे। अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे, जहां वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में हिस्सा लेंगे और रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं सोनिया गांधी
शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को राहुल अमेठी पहुंचेंगे और मुंशीगंज में स्थापित आर्डिनेंस फैक्टरी का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद वह मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल में स्थापित हृदय रोग इकाई का उद्घाटन करेंगे और इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का निरीक्षण करने के बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली से संचालित होता है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं जबकि राहुल गांधी इसके ट्रस्टी है।
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं राहुल
अमेठी से लगातार तीन बार सांसद रहे राहुल ने पिछले साल जून में सम्पन्न लोकसभा चुनाव रायबरेली सीट से लड़ा था और उसमें जीत हासिल की थी। गत लोकसभा चुनाव के बाद से राहुल पहली बार अमेठी आ रहे हैं। राहुल इससे पहले पिछले साल 17 मई को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में जनसभा करने अमेठी के मुसाफिरखाना आये थे।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले Rahul Gandhi जनता के सवालों को लेकर अक्सर मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। राहुल गांधी को लेकर अब लोगों में सकारात्मक सोच बन रही है। वहीं कुछ कुछ मामलों में Rahul Gandhi के बयान आज भी हास्यास्पद लगते हैं। राजनीति में धीरे धीरे ही सही लेकिन वह अब मजबूत हो रहे हैं।
- Pakistan: पाकिस्तान ने फिर से अपनी इज्जत उतरवा ली… दुनिया के सामने भारत ने किया बे-पर्दा
- America :में फिर तूफान-बवंडर का खतरा, अलर्ट जारी।
- Canada Elections 2025: फिर सत्ता में लौटी लिबरल पार्टी
- Career Tips: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
- Anxiety Symptoms : बच्चे के अंदर दिखें ये बदलाव तो पेरेंट्स न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं एंग्जायटी के लक्षण