पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कभी भारत के साथ जंग की बात करते हैं तो कभी अपने बयान से ही पलट जाते हैं। अब आसिफ ने चीन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नेता पूरी तरह बौखलाए हुए नजर आ रहे हैं। भारत के सख्त रूख के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल साफ नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि, पाकिस्तान चीन के साथ अपने संबंधों की गहराई को टटोल रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी चीन को लेकर बयान दिया है। आसिफ ने कहा कि चीन ने हमेशा पाकिस्तान का सपोर्ट किया है।
‘अलग है चीन की पोजीशन’
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है, ”चीन की बड़ी अलग पोजीशन, कश्मीर का एक हिस्सा तो उनके पास भी है तो सारा ये जो कश्मीर का इश्यू है चीन भी इसमें एक स्टेक होल्डर है। सिंधु नदी चीन से भी होकर आती है, तिब्बत से आती है। पाकिस्तान को चीन ने हमेशा सपोर्ट किया है।”
अमेरिका को लेकर क्या बोले आसिफ?
- ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका के लेकर भी बयान दिया है।
- उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी का पक्ष नहीं ले रहा है और अभी रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे हालात नहीं हैं।
- वैसे देखा जाए तो पाकिस्तानी नेताओं को पता ही नहीं है वो कह क्या रहे हैं।
- हालात यह हैं कि बयान देने के बाद ये नेता अपनी कही हुई बात से ही पलटी मार रहे हैं।
- इनमें सबसे पहला नाम तो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का आता है।
अपने बयान ने पलटे ख्वाजा आसिफ
हाल ही में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के साथ जंग निश्चित है। उन्होंने यह बात भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए यह बयान दिया था। अब ख्वाजा आसिफ ने पलटी मार ली है। जंग वाले बयान पर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उन्होंने इसकी संभावना बताई थी। यह नहीं कहा था कि जंग होने वाली है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ यह भी माना है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बीच बॉर्डर पर इस समय तनाव चरम पर है।
ख्वाजा आसिफ ने दिखाई परमाणु वाली धौंस
- पाकिस्तान किस कदर डरा हुआ है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है।
- ख्वाजा आसिफ ने भी एक बार फिर परमाणु हथियारों का शिगूफा छोड़ा है और भारत पर परमाणु हमले की धमकी तक दे डाली है।
- ख्वाजा आसिफ ने कहा, ”अगर खुदा ना खास्ता पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो उनके पास परमाणु हमले का ऑप्शन खुला है।’
आसिफ ने कबूला था सच
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में ख्वाजा आसिफ के एक बयान का वीडियो सामने आया था उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादियों का समर्थन करता रहा है। एक पत्रकार के सवाल पर जवाब देते हुए आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा था हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं।
Read: More: पाकिस्तानी के आर्मी चीफ़ का हिंदुओं और कश्मीर पर बयान, जिसकी चारो ओर हो रही है चर्चा