वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाती है. इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलते हैं और भक्त दर्शन करते हैं. चारधाम यात्रा के बारे में मान्यता है कि इस यात्रा के करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और आध्यात्मिक विकास में सहायक भी होती है. लेकिन आपको पता है आखिर चारधाम यात्रा अक्षय तृतीया से क्यों शुरू होती है…
चारधाम यात्रा की पवित्र शुरुआत
चारधाम यात्रा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है, जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं।
चार धाम की पवित्र तीर्थ यात्रा 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली है और यह तीर्थयात्रा चार पवित्र स्थल – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की जाती है. अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलेंगे, वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को तो बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
मान्यता है कि चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. यह यात्रा आत्म-ज्ञान का अनुभव करवाती है और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती है इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में एक बार चार धाम यात्रा अवश्य करनी चाहिए. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय का अर्थ क्या है और इसी दिन से ही चारधाम यात्रा की शुरुआत क्यों होती है?
अक्षय पुण्य फल की होती है प्राप्ति
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को युगादि पर्व कहा जाता है. बैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान, जप, तप और पूजा करने से अक्षय पुण्य फल मिलता है. इस दिन किसी भी कार्य की शुरुआत करने को भी अति शुभ माना जाता है. इस तिथि पर कोई भी काम करने से सफल माना जाता है।
पवित्र ग्रंथों में मिलता है उल्लेख
अक्षय के अर्थ पर बात करें तो सरल शब्दों में कह सकते हैं, जिसका क्षय न हो. इसलिए इस दिन लोग कभी क्षय न होने वाली धातु सोना को बढ़-चढ़कर खरीदते हैं. कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को संपन्नता और वैभव का आशीर्वाद देती हैं. भविष्य पुराण, नारद पुराण से लेकर कई पवित्र ग्रंथों में अक्षय तृतीया का उल्लेख मिलता है।
अक्षय तृतीया को स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है और इस दिन किसी भी काम की शुरुआत बहुत शुभ होती है. इसलिए इन दिन चारधाम यात्रा की शुरुआत भी होती है. अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल जाते हैं. हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है. चार धाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से होती है. इसके पीछे धार्मिक कारण हैं. चार धाम यात्रा का क्रम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यमुनोत्री से यात्रा शुरू करने पर चारधाम यात्रा में किसी भी प्रकार की रुकावट भक्तों को नहीं आती है. यमुनोत्री, यमुना नदी का उद्गम स्थल है।
यमुनाजी यमराज की बहन हैं और उन्हें वरदान प्राप्त है कि वह अपने जल के माध्यम से सभी का दुख दूर करेंगी. मान्यता है कि जो श्रद्धालु यमुनोत्री में स्नान करता है, उसे मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है. इसी वजह से भक्त चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री से करते हैं।
चार धाम यात्रा का धार्मिक के साथ ही भौगोलिक महत्व भी है. चार धामों में यमुनोत्री पश्चिम दिशा में स्थित है. यात्रा पश्चिम से पूरब की ओर होती है. ऐसे में यह दिशा यात्रा के लिए उत्तम मानी जाती है,
अक्षय तृतीया 2025 पूजा शुभ मुहूर्त
अब बात करते हैं अक्षय तृतीया 2025 के शुभ मुहूर्त की. तो दृक पंचांगानुसार तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 05:32 मिनट पर प्रारंभ होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 02:12 बजे पर समाप्त होगी. इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.
शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 06 घंटे 37 मिनट की है. पूजन के साथ गृह प्रवेश का भी समय सर्वोत्तम है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी न ले सकें तो सुख-समृद्धि के लिए मिट्टी का बर्तन, कौड़ी, पीली सरसों, हल्दी की गांठ, रूई खरीदना बेहद शुभ रहेगा. अक्षय तृतीया के दिन दही, चावल, दूध, खीर आदि के दान का भी काफी महत्व होता है।