न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक ने बेटे को जन्म दिया है। रऊफ को साथी खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है। उनके साथी खिलाड़ी ऑलराउंडर शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी पुष्टि की है। हालांकि, राउफ और उनकी पत्नी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। दिसंबर 2022 में राउफ ने इस्लामाबाद में आयोजित एक पारंपरिक निकाह समारोह में अपनी सहपाठी मुजना मसूद मलिक के साथ शादी की थी। बता दें कि पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है, रऊफ भी टीम का हिस्सा हैं।
शादाब खान ने की पुष्टि
वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और हारिस रऊफ के जोड़ीदार शाहीन शाह अफरीदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे भाई हारिस रऊफ आपके बेटे के जन्म पर हार्दिक बधाई! आपको और आपके परिवार को अनंत खुशियां और आनंद की शुभकामनाएं।
जुलाई में फैली थी अफवाह
बता दें कि पिछले साल जुलाई में सोशल मीडिया पर रऊफ के पिता बनने और नवजात शिशु की तस्वीर के साथ अफवाहें फैली थीं, जिसके बाद रऊफ ने खुद स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मेरे बच्चे के जन्म की ख़बरें झूठी हैं। कृपया ऐसी बेबुनियाद अफवाहों को फैलाने और उन पर विश्वास करने से बचें। हालांकि इस बार अभी तक रऊफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।