सिर में गंभीर चोट आने से मौत
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में कथित तौर पर आपसी विवाद में एक व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महाकुड़ तालाब के पास शनिवार रात राम खिलाड़ी (55) नामक व्यक्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि सुरहुरपुर निवासी राम खिलाड़ी एक खेत में था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राम खिलाड़ी और उसके साथ मौजूद मोतीलाल को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
इस व्यक्ति से चल रहा था विवाद
सिर में गंभीर चोट आने के कारण राम खिलाड़ी अचेत होकर गिर पड़ा जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से राम खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र मोहन लाल ने बताया कि उसके पिता का राम सजीवन नामक व्यक्ति से विवाद था, इसी को लेकर उनकी हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है।

मामूली विवाद को लेकर जान के दुश्मन बने लोग
पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन यूपी में एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ सरकार की किरकरी हो रही है बल्कि अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो रहे हैं। हालांकि ऐसे मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है, कहीं पर अपराधी तुरंत पकड़ लिए जाते हैं तो कहीं पर महीनों बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते।
फिलहाल सुल्तानपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- Apple Event 2025 : आज होगा iPhone 17 सीरीज़ का भव्य लॉन्च इवेंट
- Health : भारत में के-पॉप और कोरियाई संस्कृति का बढ़ रहा है क्रेज
- Stock Market : बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर
- Nepal: सुलगते नेपाल की हक़ीक़त; खून, गुस्सा और जन-ज़ेड की बगावत
- Bihar : पटना साहिब गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप