తెలుగు | Epaper

Trump On India Pakistan: मध्‍यस्‍थता के दावे से पलटे ट्रंप

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle

कहा-हमने तो सिर्फ….भारत-पाक‍िस्‍तान सीजफायर पर यूएस प्रे‍स‍िडेंट का नया बयान

  • ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर पर फिर बयान दिया.
  • नेतृत्व क्षमता और समझदारी से हालात संभाले गए.
  • दोनों देशों की परमाणु ताकत का जिक्र किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कहा कि दोनों देशों की परमाणु ताकत के बावजूद नेतृत्व क्षमता और समझदारी से हालात संभाले जा सके

अमेरिकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फ‍िर भारत पाक‍िस्‍तान सीजफायर पर बोले हैं. उन्‍होंने दोनों देशों की परमाणु ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन दोनों देशों की नेतृत्व क्षमता और समझदारी के कारण हालात संभाले जा सके. इस दौरान ट्रंप ने कई अजीबोगरीब दावे भी क‍िए. लेकिन एक खास बात, इस बार वे मध्‍यस्‍थता की बात से पलट गए. उन्‍होंने कहा-हमने तो सिर्फ मदद की थी. यह भारत के ल‍िहाज से काफी अहम है।

ट्रंप ने कहा, मेरे प्रशासन की मदद से भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्षविराम कराया हुआ. भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक संघर्ष का अंत हुआ. दोनों देशों के पास काफी न्यूक्लियर हथियार है. लेकिन इसमें सबसे खास बात, ट्रंप ने इस बार मध्‍यस्‍थता की बात नहीं की है. उन्‍होंने मदद की बात की है. भारत ने मध्‍यस्‍थता की बात करने पर कड़ा रुख अपनाया था. साफ संदेश द‍िया था क‍ि भारत पाक‍िस्‍तान के बीच कोई तीसरे देश की मध्‍यस्‍थता नहीं हो सकती।

बुद्ध‍िमानी द‍िखाई

ट्रंप ने कहा, “मैं गर्व से कह सकता हूं कि भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं ने अद्भुत संकल्प और बुद्धिमानी दिखाई. वे स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह समझते थे. हमने इस पूरे मामले में काफी मदद की. सिर्फ कूटनीतिक रूप से नहीं, बल्कि व्यापार के जरिये भी हमने उन्‍हें समझाया. चौधरी बनते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार को एक रणनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया।

अजीबोगरीब दावा

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, मैंने उनसे कहा क‍ि अगर आप लड़ाई रोकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे. अगर नहीं रोकते, तो कोई व्यापार नहीं होगा. लोगों ने पहले कभी व्यापार को इस तरह इस्तेमाल नहीं किया, जैसा मैंने किया. उनके अनुसार, सीजफायर और तनाव कम करने में अमेरिका की भूमिका निर्णायक रही. यह राजनयिक जीत व्यापारिक दबाव की नीति से संभव हुई।

Read more: Ceasefire: भारत-पाक तनाव पर ट्रंप का ट्वीट, सीजफायर की सराहना

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870