नई दिल्ली। वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर अपने चैट वॉलपेपर को पूरी तरह से पर्सनलाइज कर सकेंगे और वो भी सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए। यह नया फीचर एआई तकनीक पर आधारित है, जिसमें मेटा एआई यूजर्स की मदद करेगा मनचाहा वॉलपेपर बनाने में।
वॉलपेपर विकल्प मिलेंगे जिन्हें स्क्रॉल इंटरफेस के जरिए देखा जा सकेगा
हाल ही में इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.15.7 में देखा गया था और अब यह आईओएस के बीटा वर्जन 25.15.10.70 में भी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। इसके मुताबिक, मेटा एआई अब यूजर्स को चैट वॉलपेपर जेनरेट करने की सुविधा देगा। इसके लिए यूजर्स को एक छोटा सा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसे कि समुंदर किनारे सूरज डूबता हुआ और एआई उस डिस्क्रिप्शन के आधार पर फोन के डाइमेंशन के अनुसार वॉलपेपर तैयार कर देगा। यूजर्स को एक साथ कई वॉलपेपर विकल्प मिलेंगे जिन्हें स्क्रॉल इंटरफेस के जरिए देखा जा सकेगा।
हर चैट को अलग अंदाज में दिखाने का मौका
अगर पहली बार में दिए गए वॉलपेपर पसंद नहीं आते, तो यूजर अपने प्रॉम्प्ट को बदलकर या उसमें कुछ नया जोड़कर दोबारा वॉलपेपर जनरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, थीम, रंगों और एलिमेंट्स के साथ भी प्रयोग किया जा सकेगा ताकि वॉलपेपर पूरी तरह से यूजर की पसंद के अनुसार हो। फिलहाल यह फीचर विकास के चरण में है और बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रोलआउट कर सकती है। वॉट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास होगा जो चैटिंग के दौरान पर्सनलाइज्ड टच चाहते हैं। मेटा एआई की मदद से वॉलपेपर अब न सिर्फ ज्यादा आकर्षक होंगे बल्कि हर चैट को अलग अंदाज में दिखाने का मौका भी देंगे। बता दें कि वॉट्सऐप इस साल लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है और अब कंपनी एक और दिलचस्प फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स के चैटिंग अनुभव को पूरी तरह बदल सकता है।
Read more : Operation Sindoor : आतंकी चेहरे को बेनकाब करेगी सांसदों की सात टीमें