वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे राजा ने ऐसा हड्डी-तोड़ डांस किया है कि पूछिए ही मत. वहीं, गाना भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है, बल्कि सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दमदार डायलॉग ‘ठाकुर तो गयो’ का रीमिक्स है. नेटिजन्स मौज लेते हुए कह रहे हैं कि लगता है भाई के अंदर माइकल जैक्शन की आत्मा घुस आई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने खा, माइकल जक्सन की आत्मा घुस गयी
शादियों का सीजन है, ऐसे में सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े कंटेंट जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, और धूम मचा रहे हैं. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, वो तो अलग ही लेवल का है. इसमें एक दूल्हा अपने गजब के डांस से माइकल जैक्सन को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. मतलब, बंदे ने ऐसे मूव्स दिखाए हैं कि आप बस देखते रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में फिल्म ‘कारन अर्जुन’ के गाने पर मचा रहा धूम
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे राजा ने ऐसा हड्डी-तोड़ डांस किया है कि पूछिए ही मत. वहीं, गाना भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है, बल्कि सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दमदार डायलॉग ‘ठाकुर तो गयो’ का रीमिक्स है.
a