सीएम योगी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय से पूरा कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को ससमय पूर्ण रखने के निर्देश दिए। बताया गया कि बैठक में गृह मंत्री अमित शाह व चार राज्यों के मुख्यमंत्री आदि मौजूद रहेंगे। सीएम ने विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।

परियोजनाएं समय से पूर्ण होने से जनमानस को मिलता है लाभ : योगी
उन्होंने कहा कि परियोजनाएं समय से पूर्ण होने से शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस उससे शीघ्र लाभान्वित होने लगता है। विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरसात से पूर्व शत- प्रतिशत नालों एवं नालियों की सफाई हर हालत में प्राथमिकता पर सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे शहर में जलजमाव न होने पाए। नालों से निकलने वाले सिल्ट को भी तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किए जाने के साथ ही आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता पर सीएम का जोर
मुख्यमंत्री ने रिंग रोड के कार्यों की गुणवत्ता के बारे में पीडी एनएचएआई से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही में भी तेजी लाने को निर्देशित किया। सीएम योगी ने सड़क नियमों का लगातार उल्लंघन करने तथा पूर्व में चालान वाले वाहनों को चिह्नित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण, वाहन जब्ती तथा भारी जुर्माने का भी निर्देश दिया। एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण को पावर कट तथा डिमांड पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया। उन्होंने टोल फ्री नंबर को लगातार ऐक्टिव रखने तथा भूमिगत विद्युत केबल डालने के दौरान सड़कों की कटिंग तथा उसके शीघ्र रिस्टोर किए जाने को कहा।
बिना अनुमति न खोदी जाए सड़क
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, शहरी एवं पंचायत राज विभाग को ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना अनुमति कोई सड़क न खोदी जाय। सड़कों की खोदाई करने वाले विभाग जनसामान्य के आवागमन के दृष्टिगत बेहतर तरीके से शीघ्रता से सड़कों का रेस्टोरेशन करे। उन्होंने कहा कि जनपद में गतिमान पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, जलनिगम आदि की जो परियोजनाएं समयबद्ध नहीं हैं, उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

CM किया बाबा विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन-पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का भी शुभारंभ किया।
दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर अंबेडकर नगर, शाम को काशी पहुंचे। उन्होंने अंबेडकर नगर में शिव बाबा धाम, श्रवण धाम में पूजन-अर्चन किया तो शाम को काशी विश्वनाथ के धाम में सिर झुकाया।
- Balapur Laddu : गणपति लड्डू की ₹2.32 करोड़ में नीलामी
- Hyderabad में 69 फीट ऊंचे ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ का भव्य विसर्जन
- Trump के ‘चीन + भारत + रूस’ वाले ट्वीट के मायने: अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव की आहट?
- Mahila Team: पाकिस्तान महिला टीम नहीं आएगी भारत
- Bihar Election : कांग्रेस ट्वीट विवाद से सियासत गरमाई