नए वायरलेस नेकबैंड स्टाइल इयरफोन्स लांच करेगा वनप्लस
वनप्लस 19 जून को अपने नए वायरलेस नेकबैंड स्टाइल इयरफोन्स– Bullets Wireless Z3 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने नए नेकबैंड के स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। बुलेट्स वायरलेस Z3 में कंपनी दमदार साउंड के लिए 12.4mm के ड्राइवर्स देने वाली है। ये जबर्दस्त बैटरी से लैस हैं, जिससे इसका प्लेबैक टाइम 36 घंटे तक का हो जाता है। कंपनी इस नेकबैंड में कई और बेहतरीन फीचर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
वनप्लस का नया नेकबैंड
नेकबैंड का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz to 20000Hz है और यह 102dB मैक्सिमम साउंड प्रेशर ऑफर करेंगे। नए नेकबैंड स्मॉल, मीडियम और लार्ज साइज के सिलिकॉन टिप्स के साथ आएगा। ये दो कलर ऑप्शन मैंबो मिडनाइट और सांबा सनसेट में लॉन्च होंगे। कंपनी नए नेकबैंड में दमदार साउंड के लिए 12.4mm के ड्राइवर्स देने वाली है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें आपको ब्लूटूथ 5.4 मिलेगा। यह 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। नए नेकबैंड गूगल फास्ट पेयर फीचर से लैस हैं। साथ ही इसमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक दिए गए हैं। नेकबैंड में मैग्नेटिक कंट्रोल और इन-लाइन रिमोट भी दिया गया गया है। नेकबैंड का वेट 26 ग्राम है और यह IP55 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा।
OnePlus 3D Spatial Audio भी ऑफर
नेकबैंड में कंपनी 220mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 50 पर्सेंट वॉल्यूम पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे। खास बात है कि ये 10 मिनट की चार्जिंग में 27 घंटे तक चल सकते हैं। Z2 में यह 20 घंटे तक था। कंपनी ने कहा कि कंपनी नेकबैंड के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जिंग केबल नहीं ऑफर करेगी। शानदार कॉलिंग के लिए इसमें एआई नॉइज रिडक्शन के साथ ENC भी दिया गया है। नेकबैंड में ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन नहीं मिलेगा। यह नेकबैंड OnePlus 3D Spatial Audio भी ऑफर करेगा।
- Latest Hindi News : पटना मेट्रो संचालन से पहले सुरक्षा जांच पूरी
- Latest Hindi News Weather : मणिपुर में बाढ़ से ब्रिज बहा, कई गांवों का संपर्क कटा
- Latest Hindi News : पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी आज से, न्यूनतम बोली 1700 रुपये
- Latest Hindi News MP : प्रधानमंत्री आज देश के पहले पीएम मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास
- आज का Rashifal 17 सितम्बर 2025 | सभी राशियों का फल जानें