अपना जन्मदिन राष्ट्रपति निकेतन में मनाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) गुरुवार यानी आज से तीन दिनी प्रवास पर देहरादून पहुंच रही हैं। वे शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में अपना जन्मदिन भी मनाएंगी। वे इस दौरान राष्ट्रपति निकेतन में 132 एकड़ भूमि में बन रहे अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति निकेतन (President’s Niketan) में पार्क का शिलान्यास करने के साथ यहां आम लोगों के प्रवेश का विधिवत शुभारंभ भी करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति निकेतन को 24 जून से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 21 को राष्ट्रपति मुर्मु पुलिस लाइन में योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
देहरादून में वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर गुरुवार से लेकर शनिवार तक यातायात डायवर्ट रहेगा। ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो और हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहन डोईवाला से दूधली होकर दून आएंगे। दून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भी वाया दूधली होकर भेजा जाएगा। शहर के भीतर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। दून पुलिस ने आमजन से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की है।
ऋषिकेश से आने वाले वाहनों का रूट
Rishikesh से दून शहर और मसूरी आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो-रायपुर होते हुए छह नंबर पुलिया तक आएंगे। यहां से इन वाहनों को सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर भेजा जाएगा। जबकि, देहरादून आने वाहन सर्वे चौक आएंगे और मसूरी वाले वाहन सीधे आईटी पार्क एवं साईं मंदिर होकर मसूरी जाएंगे।
हरिद्वार से आने वाले वाहनों का रूट
Haridwar की ओर से देहरादून और मसूरी जाने वाले वाहन भानियावाला स्थित फ्लाईओवर की सर्विस लेन से डोईवाला चौक से लेकर दूधली होते हुए कारगी चौक आएंगे। यहां से मसूरी जाने वाले सभी वाहन आईएसबीटी, शिमला बाईपास से जीएमएस रोड, कैंट और अनारवाला होकर मसूरी जाएंगे।
मसूरी से आने वालों का यह रूट रहेगा
Mussoorie से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड मसूरी रोड, साईं मंदिर, काठबंगला, किरशाली चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा क्रॉसिंग, छह नंबर पुलिया से थानो रोड होकर गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा।