संयुक्त राष्ट्र बैठक से पहले तनाव बढ़ा
तेल अवीव: गाजा(Gaza) में इजरायल(Israel) की सेना ने एक बार फिर भीषण हमला किया है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार रविवार रातभर चले हमलों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हमले में एक अस्पताल कर्मचारी, उसकी पत्नी और तीन बच्चों की भी मौत हुई। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र(United Nations) महासभा की बैठक में कई देश फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी कर रहे हैं।
गाजा पर तेज बमबारी और मानवीय संकट
गाजा सिटी(Gaza City) के दक्षिणी हिस्से में रिहायशी इमारत पर हमला हुआ जिसमें 14 लोगों की जान गई। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने हाल ही में गाजा में नया अभियान शुरू किया है और लोगों से क्षेत्र खाली करने को कहा है। इस वजह से लाखों लोग विस्थापित हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इससे गाजा में भूख और मानवीय संकट और गंभीर हो सकता है।
इजरायल की ओर से इन हमलों पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अक्टूबर 2023 में हमास(Hamas) के हमले के बाद से इजरायल ने लगातार गाजा में बमबारी की है। हमास के उस हमले में लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। उसी के बाद से इजरायली सेना ने जमीनी और हवाई अभियान जारी रखा है।
फिलिस्तीन की मान्यता पर बढ़ी हलचल
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में सोमवार को कई पश्चिमी देश फिलिस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। इनमें ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, माल्टा, बेल्जियम और लक्जमबर्ग जैसे देश शामिल हैं। ब्रिटेन और पुर्तगाल ने रविवार को कहा कि मान्यता की घोषणा जल्द होगी।
इजरायल के लगातार हमलों में अब तक गाजा(Gaza) में 60 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें भोजन व पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठन लगातार गाजा की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
गाजा में हुए ताजा हमले में कितनी मौतें हुईं?
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात हुए इजरायली हमलों में कम से कम 34 लोग मारे गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि दक्षिणी हिस्से की रिहायशी इमारत पर हमले में 14 लोगों की मौत हुई।
फिलिस्तीन को मान्यता देने की तैयारी कौन से देश कर रहे हैं?
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, माल्टा, बेल्जियम और लक्जमबर्ग जैसे देश फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने की योजना बना रहे हैं। ब्रिटेन और पुर्तगाल ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है।
अन्य पढ़े: