ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद अब नवाज शरीफ ने खोली जुबान

नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बलूचिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। नवाज शरीफ ने कहा कि वो बलूचिस्तान का दौरा करेंगे साथ ही अपनी भूमिका भी निभाएंगे।

लाहौर: ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से बलूचिस्तान में बड़े सैन्य अभियान की आशंका जताई जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने बलूचिस्तान को लेकर राजनीतिक समाधान की बात कही है। उन्होंने इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाने का वादा भी किया है। 

नवाज शरीफ निभाएंगे अपनी भूमिका

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जति उमरा स्थित अपने आवास पर नेशनल पार्टी के अध्यक्ष और बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ अब्दुल मलिक बलूच से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। इससे पहले दोनों नेताओं ने बलूचिस्तान के हालात पर चर्चा भी की। शरीफ ने कहा कि वह बलूचिस्तान में शांति को बढ़ावा देने में अपनी राजनीतिक और लोकतांत्रिक भूमिका निभाएंगे।

बलूचिस्तान का दौरा करेंगे शरीफ 

नवाज शरीफ ने कहा, ‘‘मैं बलूचिस्तान का दौरा करूंगा और वहां के नाराज लोगों से मिलूंगा। बलूचिस्तान का मुद्दा राजनीतिक है और इसे सियासी तरीकों से ही सुलझाया जाना चाहिए।’’ अब्दुल मलिक ने कहा कि बलूचिस्तान की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नवाज शरीफ की भूमिका अहम है। 

सेना प्रमुख ने कही थी ये बात

शरीफ का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने विदेशी निवेशकों को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान बलूचिस्तान में बढ़ती अशांति के बीच उनके हितों की रक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा प्रदान करेगा। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसक विद्रोह का गढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *