पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया दी है.
गुरुवार को साप्ताहिक ब्रीफ़िंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब तहव्वुर राना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “तहव्वुर राना मामले में हमने उनकी कनाडाई राष्ट्रीयता के संबंध में स्थिति से अवगत करा दिया है.”
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमारे रिकॉर्ड बताते हैं कि उन्होंने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी मूल के दस्तावेजों के नवीनीकरण के लिए आवेदन भी नहीं किया था.”
मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही ये एलान कर दिया था कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर हुए हमलों के साज़िशकर्ता तहव्वुर राना को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा.