सीबीएसई बेहद जल्द ही 10वीं के नतीजे जारी कर देगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए रिजल्ट की घड़ी करीब आ रही है. बोर्ड की तरफ अभी तक आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.
सीबीएसई 10वीं के छात्र हर साल की तरह इस बार भी बड़ी उत्सुकता से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. पिछले वर्षों के ट्रेंड पर नजर डालें तो 2024 में रिजल्ट 13 मई को आया था, जबकि 2023 में यह 12 मई को घोषित हुआ था. ऐसे में इस बार 20 मई के आसपास या उसके बाद रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.
नियमित वेबसाइट चेक करते रहें छात्र
CBSE की ओर से जैसे ही परिणाम घोषित होंगे छात्र results.cbse.nic.in और cbse.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन वेबसाइट्स को नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि रिजल्ट की कोई अहम अपडेट न छूटे.
ऐसे करें CBSE 10वीं का रिजल्ट चेक
स्टेप 1: छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर “CBSE Class 10 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब छात्र अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: फिर छात्र उसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का आगे के लिए प्रिंट आउट सेव रखें.