Uttarakhand: बारिश में पैदल जा रही युवती को कार ने कुचला

By Surekha Bhosle | Updated: June 30, 2025 • 11:03 AM

uttaraakhand ke roorkee देश के अनेक हिस्सों में हर रोज किसी न किसी हादसे (Accidents) की खबरें सामने आती रहती हैं। हादसे की एक दिल दहलाने वाली घटना अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की से सामने आई है। यहां सड़क पर पैदल जा रही एक युवती को कार ने दर्दनाक तरीके से कुचल दिया। कार की चपेट में आने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। इस पूरे हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, Uttarakhand रुड़की में ये हादसा शहर के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। यहां कार की चपेट में आने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आए वीडियो में देखा गया है कि बारिश के दौरान सड़क पर छाता लेकर पैदल जा रही थी। इसी दौरान एक कार ने उसे टक्कर मार दी। पहले लगा की कार उसके आगे रुक जाएगी लेकिन अचानक से कार ने गति पकड़ी और उसे कुचल दिया।

अब  तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार युवती अपने ऑफिस जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

रुद्रप्रयाग में हुआ था दर्दनाक हादसा

इससे पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भी दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ ले जा रही एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है। हादसे में मृत एक शख्स का शव 150 किलोमीटर दूर हरिद्वार में मिला बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय मिनी बस में चालक समेत 20 श्रद्धालु सवार थे और वह बदरीनाथ धाम की ओर जा रही थी।

Read more: Amitabh Bachchan: ‘कुली’ हादसा जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Uttarakhand bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews