Jagannath Yatra: आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम : अमित शाह

By Anuj Kumar | Updated: June 27, 2025 • 9:48 AM

पुरी से अहमदाबाद तक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा (Rath Yatra)धूमधाम से निकली। करोड़ों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में मंगला आरती में शामिल होकर आस्था जताई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रथ खींचा। अमित शाह ने रथयात्रा को आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम बताया।

देशभर में जगन्नाथ रथयात्रा की भव्यता और श्रद्धा का नजारा देखने को मिला। अहमदाबाद में 148वीं रथयात्रा के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर मंगल आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे और उन्होंने रथ खींचने की रस्म भी निभाई।

अमित शाह ने इस मौके पर सोशल (Social Media)मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन पर्व पर अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ मंदिर में मंगल आरती में शामिल होना अपने आप में एक दिव्य और अद्भुत अनुभव है। मैंने महाप्रभु जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना की और देशवासियों के कल्याण और प्रगति की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने रथयात्रा को आस्था, संस्कृति और विरासत का अद्भुत संगम बताया।

पुरी में भी दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

उधर, ओडिशा के पुरी शहर में भी जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। तीनों देवताओं को रथों पर सवार कर गुंडिचा मंदिर तक ले जाया गया, जहां वे एक सप्ताह निवास करेंगे। उसके बाद उन्हें वापस जगन्नाथ मंदिर लाया जाएगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आस्था और श्रद्धा के साथ रथयात्रा में शामिल हों, महाप्रभु के दिव्य दर्शन करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने रथयात्रा को राज्य की संस्कृति और पहचान का अहम हिस्सा बताया।

Read more : Vaishno Devi में अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews latestnews