UP News : खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टी-शर्ट पहनकर घूम रहा था युवक, फिर…

By Ankit Jaiswal | Updated: June 13, 2025 • 11:35 PM

यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक के नंबर से पकड़ा गया युवक

यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित थाना नीमगांव निवासी एक युवक ने खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टी-शर्ट पहनी तो लोगों ने विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट वायरल कर दी। पोस्ट लगातार दो दिन से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में खीरी जिले की मोटर साइकिल पर सवार युवक शाहजहांपुर में घूमता नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की तो युवक खीरी जिले का ही निकला। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पंजाब में खुलेआम बिक रही खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टी-शर्ट

पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह नीमगांव के गोविंद नगर का रहने वाला है। युवक ने अपना नाम गवेंद्र सिंह गिल बताया है। गवेंद्र ने बताया कि उसकी बहन, जो कि पंजाब में रहती है, ने सात से आठ जोड़ी कपड़े भेजे थे, जिसमें यह टी-शर्ट भी थी। उसका कहना था कि पंजाब में मंदिर के आसपास इस तरह की टी-शर्ट खुलेआम बिक रही हैं, इसलिए वह यहां भी पहनकर घूम रहा था।

खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टीशर्ट पहने हुए युवक गिरफ्तार

खास बात यह है कि जब युवक को हिरासत में लिया गया तब भी वह खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टीशर्ट पहने था। युवक से टी-शर्ट उतरवाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में अपराध इंस्पेक्टर हरिप्रकाश यादव ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में युवक जिस मोटर साइकिल पर सवार दिखाई दे रहा है, वह खीरी जिले की थी। मोटर साइकिल पर लिखे नंबर से जब पुलिस ने जांच की तो युवक बेहजम चौकी क्षेत्र का निकला। पता मिलते ही पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो गई।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Khalistani Zindabad latestnews trendingnews UP UP NEWS Uttar Pradesh