आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस का ये इंतजार कल यानी 20 जून को खत्म हो जाएगा। 20 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। आमिर खान की फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। आमिर खान इस स्पेशल स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए।
आमिर ने थामा गौरी का हाथ
खान का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में खान पैप्स के सामने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ पकड़े पोज करते नजर आ रहे हैं। खान के साथ गौरी खड़ी होती हैं, इसके बाद खान अपने बेटे आजाद को बुलाते हैं।
साड़ी पहने नजर आईं गौरी स्प्रैट
आमिर खान वीडियो में जोधपुरी व्हाइट ट्रेडिशनल शूट में नजर आए। वहीं, गौरी खान ग्रीन और गोल्डन रंग की साड़ी पहने नजर आईं। खान ने पैप्स से मुलाकात भी की। आमिर ने फोटोग्राफर्स के साथ हाथ मिलाया।
स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे दर्शील सफारी
सितारे जमीन की स्क्रीनिंग पर तारे जमीन पर के ईशान यानी दर्शील सफारी भी पहुंचे। रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे। जेनेलिया व्हाइट रंग की हेवी सीक्वेंस साड़ी में नजर आईं। वहीं, रितेश डिजाइनर कुर्ता सेट के साथ ऊुपर ट्रेडिशनल जैकेट में नजर आए। एक्ट्रेस तमन्ना और विकी कौशल भी खान की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे।