आमिर खान को एक नहीं तीन बार हुई मोहब्बत

आमिर खान को तीन बार हुई मोहब्बत

आमिर खान बड़े पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदारों को बखूबी निभा लेते हैं। प्रेमी का किरदार भी वह बड़ी शिद्दत से फिल्मों में निभाते हैं। असल जिंदगी में भी आमिर खान पर एक बार नहीं तीन बार मोहब्बत का रंग चढ़ा है। जानिए, अभिनेता आमिर खान के प्यार के इस सफर के बारे में? 

आमिर खान अपने जीवन के साठ बसंत देख चुके हैं। आज वह अपना जन्मदिन (14 मार्च 1965) मना रहे हैं। इस कलाकार का फिल्मी करियर जितना शानदार और उतार-चढ़ावों से भरा रहा, कुछ वैसा ही आमिर के साथ असल जिंदगी में भी हुआ। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लव लाइफ, शादी के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं? साथ ही अपने बच्चों के साथ आमिर का कैसा रिश्ता है? यह भी जानिए। 

जब रीना दत्ता से हुई मोहब्बत


आमिर खान की पहली मोहब्बत रीना दत्ता हैं। ये दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। आमिर खान, रीना को अपनी खिड़की से देखा करते थे और उन पर दिल हार बैठे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जाता है कि आमिर खान ने रीना दत्ता को खून से प्रेम पत्र यानी लव लेटर लिखा था। रीना को यह बात अच्छी नहीं लगी, उन्होंने आमिर को ऐसा करने से मना किया, उन्हें भी इस बात का अहसास हुआ कि यह गलत हरकत नहीं करनी चाहिए। एक वक्त ऐसा आया कि आमिर ने उम्मीद खो दी क्योंकि रीना के मन में उनके लिए मोहब्बत नहीं पनप नहीं रही थी। लेकिन फिर कहानी बदली, रीना को भी आमिर अच्छे लगने लगे, दोनों की प्यार की कहानी शुरू हुई।

इस समय तक आमिर फिल्मों में नहीं आए थे। लेकिन आमिर खान और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को शादी कर ली। आमिर की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक(1988)’ में रीना ने भी एक छोटा रोल किया है, वह एक गाने में कुछ देर के लिए नजर आती हैं। रीना और आमिर की शादी लगभग 16 साल चली, इनके दो बच्चे हैं इरा खान और जुनैद खान। साल 2002 में आमिर और रीना दत्ता ने तलाक ले लिया। ये बतौर पति-पत्नी अलग हो गए लेकिन आमिर और रीना के रिश्ते इसके बाद भी दोस्ती से भरे रहे। दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। 

रीना से अलगाव के बाद किरण राव बनीं जिंदगी का हिस्सा

रीना दत्ता से अलगाव के बाद आमिर खान को फिर से मोहब्बत हुई। इस बार उनकी जिंदगी में किरण राव आईं। किरण से आमिर की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ बनाने के दौरान हुई। इस फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिक के साथ किरण राव बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। एक इंटरव्यू में किरण राव ने अपनी प्यार की शुरुआत के बारे में बताया था। वह बताती हैं कि फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान आमिर के साथ अच्छी दोस्ती हुई।

कुछ साल एक-दूसरे को समझने के बाद किरण और आमिर खान ने शादी का फैसला किया। 28 दिसंबर 2005 को किरण और आमिर खान ने शादी कर ली। इनका एक बेटा हुआ जिसका नाम आजाद है। लगभग पांच साल पहले यानी 2021 में आमिर और किरण राव भी अलग हो गए। लेकिन तलाक के बाद भी दोनों बतौर निर्माता और निर्देशक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आमिर खान प्रोडक्शन तले बनाया गया है और इस फिल्म की निर्देशक किरण राव हैं। किरण राव से भी आमिर खान के रिश्ते आज भी अच्छे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *