Bollywood : आमिर खान ने मानी सेंसर बोर्ड की बात, स्वीकार कर लिए सारे कट्स

By Ankit Jaiswal | Updated: June 18, 2025 • 11:59 AM

आमिर खान ने फिल्म को यूए 13+ का सेंसर सर्टिफिकेट

निर्माता-अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को इस शुक्रवार भारत में रिलीज करने के लिए फिल्म में सुझाए गए सेंसर बोर्ड के सारे कट्स न सिर्फ स्वीकार कर लिए हैं, बल्कि इन कट्स के साथ फिल्म को यूए 13+ का सेंसर सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है। फिल्म में एक जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य भी शामिल किया गया है। फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 38 मिनट है।

फिल्म निर्माण की रणनीति हुई फेल

अभी दो-तीन दिन पहले आपने शायद एक ‘खबर’ पढ़ी हो जिसमें दावा किया गया कि निर्माता-अभिनेता आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भारत में रिलीज नहीं करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिल्म के ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास होने की जानकारी देती इन ‘खबरों’ में इस बात पर जोर दिया गया कि अगर भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने आमिर की फिल्म को बिना कट्स के पास नहीं किया तो फिल्म शायद भारत में रिलीज ही न हो, क्योंकि आमिर ने सेंसर बोर्ड के सुझाए कट्स मानने से इन्कार कर दिया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि ये सिर्फ सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की फिल्म निर्माता की रणनीति का हिस्सा था।

कुछ चुनिंदा लोगों को आमिर खान ने दिखाई थी फिल्म

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले आमिर खान ने कुछ चुनिंदा लोगों को ये फिल्म दिखाई और उनके रिव्यूज को फिल्म के लिए सकारात्मक बताया है। इस स्क्रीनिंग में शामिल एक शख्स ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले जो माहौल आमिर खान ने बनाया, उसमें कोई भी शख्स फिल्म देखकर निकलते समय उसके बारे में नकारात्मक बातें बोल भी कैसे सकता है? आमिर ने ये प्राइवेट स्क्रीनिंग बिना फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट हासिल किए की और भले इसे फिल्म कारोबार की भाषा में टेक्निकल स्क्रीनिंग का नाम दिया जाए, लेकिन इस तरह किसी थियेटर में किसी फिल्म को सामाजिक रूप से दिखाया जाना कानून के जानकारों की नजर में उचित नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक उद्धरण फिल्म में शामिल

फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन्स की बजाय आमिर खान फिल्म्स एलएलपी नामक नई कंपनी की तरफ से सेंसर बोर्ड में जमा की गई। फिल्म की अवधि इस सर्टिफिकेट 158 मिनट 46 सेकंड है। फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट हासिल करने से पहले आमिर खान ने बतौर निर्माता फिल्म में जो तब्दीलियां की हैं, उनका विवरण भी सेंसर सर्टिफिकेट के दूसरे हिस्से में दिया हुआ। इसमें प्रमुख हैं, माइकल जैक्सन का नाम हटाना, कमल को लेकर दिए गए दिशा निर्देश मानना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक उद्धरण फिल्म में शामिल करना।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Aamir Khan Bollywood breakingnews latestnews trendingnews