Bollywood : बॉक्स ऑफिस पर छाई आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 12:00 AM

काफी समय बाद आमिर को मिली बड़ी सफलता

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त कमाई कर रही है। काफी समय बाद आमिर को यह सक्सेस मिली है क्योंकि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप जा रही थीं। हाल ही में नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं मां और कन्नप्पा लेकिन फिर भी सितारे जमीन पर का कमाल जारी है। इतना ही नहीं एग्जिबिटर्स ने तो आमिर को बॉक्स ऑफिस का बाप तक बता दिया है।

भारत में 15 दिन में 137.80 करोड़ की कमाई

सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने भारत में 15 दिन में 137.80 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने बताया था कि मेकर्स ने डिसाइड किया है कि फिल्म को किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा सिर्फ थिएटर में ही फिल्म रिलीज होगी।

आमिर को किया गया सेलिब्रेट

अब फिल्म की सक्सेस पर एक स्पेशल इवनिंग रखी गई मल्टीप्लेक्स एग्जिबिटर द्वारा जिसमें आमिर को सेलिब्रेट किया गया। इस इवेंट में भारत के कई एग्जिबिटर्स थे और उन्हें स्पेशल टाइटल दिया गया बॉक्स ऑफिस का बाप। सभी एग्जिबिटर ने आमिर की तारीफ की।

आरएस प्रसन्ना हैं डायरेक्टर

बता दें कि सितारे जमीन पर को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया। फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी जिसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थीं। इसके अलावा कई अन्य स्टार्स भी थे। यह फिल्म साल 2007 में आई तारे जमीन पर की सीक्वल है। फिल्म में आमिर ने एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाया है जो 10 दिव्यांग की टीम को गाइड करते हैं। इस फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया है।

Read Also : Bollywood : इंस्टाग्राम को लेकर चर्चा में हैं रणवीर सिंह, पढ़िए पूरी बात

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Aamir Khan breakingnews latestnews sitare zameen par trendingnews