आमिर खान की साल 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया. लेकिन कुछ ही समय में ये फिल्म विवादों में घिर गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर की अपकमिंग फिल्म को साल 2023 में आई इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ से कंपेयर किया. नेटिजेंस के मुताबिक फिल्म सीन-दर-सीन कॉपी की गई है।
नई दिल्ली. आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ था जिसे काफी पसंद भी किया गया. लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया यूजर ने आमिर खान की इस फिल्म को कॉपी करार दे दिया. एक्टर की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की रीमेक है. इंग्लिश फिल्म ‘चैंपियंस’ इसकी नाम की स्पैनिश फिल्म पर बेस्ड है।
‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर की इस फिल्म की ‘चैंपियंस’ से तुलना कर डाली है. लोगों ने रेडिट पर चैंपियंस और सितारे जमीन पर के विजुअल्स को एक साथ शेयर करते हुए दोनों के सीन को कंपेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान की फिल्म में हर सीन को हूबहू कॉपी किया गया है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे आमिर खान
नेटिजन्स ने रेडिट पर फ्रेम-बाय-फ्रेम तुलना भी पोस्ट की है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आमिर खान को बुरी तरह ट्रोल किया गया है. रेड्ट पर वायरल वीडियो पर लिखा, ‘आमिर खान ने फिल्म को सीन-दर-सीन बखूबी कॉपी किया है. इसीलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है’. वहीं एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘फॉरेस्ट ग्रंप के बाद आमिर खान को रीमेक से दूर रहना चाहिए था. ये भी पिट जाएगी।’
2023 में आई थी ‘चैंपियंस’
बता दें, ‘चैंपियंस’ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है. साइट पर फिल्म के बारे में लिखा गया है, ‘एक बदनाम कोच मानसिक रूप से विकलांग एथलीटों की टीम को ट्रेन करता है, उनकी अद्भुत क्षमताओं को उजागर करता है और अपनी खुद की जिंदगी बदलता है’. ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर में भी इसी तरह की कहानी की झलक मिलती है।