Delhi: बुलडोजर एक्शन पर AAP का दिल्ली सरकार पर निशाना

By Surekha Bhosle | Updated: June 9, 2025 • 12:37 PM

दिल्ली में बुलडोज़र कार्रवाई: “जहां झुग्गी, वहां मकान” योजना पर सियासी घमासान

दिल्ली में हाल ही में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों पर की गई बुलडोज़र कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल रविवार को ध्वस्तिकरण अभियान पर कहा था कि अधिकारी अदालतों की ओर से जारी किए गए ध्वस्तीकरण के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सकते. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विस्थापित निवासियों को आवास मुहैया कराया गया है. हालांकि विपक्षी पार्टी AAP बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है।

दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने को लेकर

दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने को लेकर राजधानी में सियासत तेज हो गई है. सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से कहा गया है कि झुग्गियों का ध्वस्तीकरण कोर्ट के आदेश की वजह से कराया जा रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि बीजेपी सरकार का ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ का वादा अन्य कई वादों की तरह खोखला साबित हुआ है. AAP सड़क से लेकर संसद तक झुग्गीवासियों के अधिकारों के लिए लड़ेगी AAP ने फिर से सीएम रेखा गुप्ता से पूछा- आपके वादा का क्या हुआ?

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में जगह-जगह झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और बीजेपी अब पुलिस भेजकर झुग्गी वालों की आवाज बंद करना चाहती है।”

‘जहां झुग्गी वहां मकान का क्या हुआ’

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी की मुख्यमंत्री बताएं- जहां झुग्गी वहां मकान का क्या हुआ?” सोमनाथ भारती की तारीफ करते हुए वो कहते हैं, “सलाम है हमारे भाई सोमनाथ भारती को, जिन्होंने गरीबों की आवाज उठाई.” इस वीडियो में सोमनाथ भीड़ के बीच मौजूद पुलिस से बात करते हुए दिख रहे हैं. वह पुलिस से कह रहे हैं कि आप लोग जो कुछ कर रहे हैं वो गलत है. आप को अगर गिरफ्तार करना है तो मुझे कर लो।

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल रविवार को ध्वस्तिकरण अभियान पर कहा था कि अधिकारी अदालतों की ओर से जारी किए गए ध्वस्तीकरण के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सकते. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विस्थापित निवासियों को आवास मुहैया कराया गया है।

विपक्ष लगातार कर रहा हमला

Read more: Delhi में प्रवेश किए बिना ही हरियाणा, देहरादून और नोएडा का सफर होगा आसान

#AAP Breaking News In Hindi delhi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार