SA vs AUS: आखिरी गेंद पर एबी डिविलियर्स का कमाल

By Surekha Bhosle | Updated: August 1, 2025 • 9:20 PM

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए था 1 रन, डिविलियर्स ने पलट दी बाज़ी

AB de Villiers’ fielding masterclass Video: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन की दरकार थी. मैच को टाई करने के लिए दो रन चाहिए थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देख हर कोई हैरान है

 SA vs AUS: 41 साल के एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने क्रिकेट के मैदान (Cricket grounds) पर आज भी उतने ही फिट हैं जितने इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान हुआ करते थे. इस समय एबी वर्ल्ड चैंपियंनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बल्ले से करिश्मा किया है और दो शतक लगाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा एबी ने अपनी फील्डिंग से भी दुनिया को चौंका कर रख दिया है

अब सेमीफाइनल में  ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में एबी ने अपनी फील्डिंग से एक ऐसा चमत्कार किया है जिसे देख फैन्स हैरान हैं. एबी की फील्डिंग के कारण ही साउथ अफ्रीका चैंपियन की टीम मैच को एक रन से जीतने में सफल रही और WCL के फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 

SA vs AUS: आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन की दरकार थी. मैच को टाई करने के लिए दो रन चाहिए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेनियन क्रिस्टियन ने शॉट खेला, गेंद मिड विकेट की ओर गई. डिविलियर्स ने गेंद को पक़ड़ा और बॉलर की ओर थ्रो फेंक दी. गेंदबाज पार्नेल ने बिना समय गंवाए गेंद पकड़ कर स्टंप दे मारा।

ऑस्ट्रेलिया एक रन से पीछे रह गया और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने में सफल रहा. क्रिस्टियन 49 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन मैच को जीता नहीं पाए. एबी डिविलियर्स ने आखिरी गेंद पर अपनी चमत्कारिक फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को हिला कर रख दिया।

एबी डिविलियर्स कौन हैं?

AB de Villiers on All time Top 3 bowlers: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज में से एक रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने विश्व क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों (All time Top 3 bowlers) का चुनाव किया है. एबी ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए तीन ऐसे गेंदबाजों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.

एबी डिविलियर्स किस लिए प्रसिद्ध है?

अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स (जन्म 17 फ़रवरी 1984) एक दक्षिण अफ़्रीकी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्हें अपनी पीढ़ी के महानतम बल्लेबाज़ों में से एक माना जाता है। अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान डिविलियर्स को तीन बार आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया।

अन्य पढ़ें: Macau Open : मन्नेपल्ली पहली बार BWF सुपर 300 के सेमीफाइनल में

#ABdeVilliers #BreakingNews #CricketLegend #FitnessIcon #HindiNews #Mr360 #StillGotIt