कश्मीरी गेट के पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित

By digital@vaartha.com | Updated: March 19, 2025 • 9:07 AM

 दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक यह मूर्ति काफी पुरानी है और कई इस मूर्ति को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी किया गया.

दिल्ली के कश्मीरी गेट के कुदेसिया पार्क में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को कथित तौर पर खंडित करने का मामला सामने आया है. करणी सेना ने ये आरोप लगाया है. सेना ने दिल्ली पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है.

वहीं शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है. पुलिस की तरफ से कहा गया कि एमसीडी से भी इस मामले की  जानकारी ली जाएगी.

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक यह मूर्ति काफी पुरानी है और कई इस मूर्ति को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी किया गया. लिहाजा इस मामले में एमसीडी का बयान काफी महत्वपूर्ण है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीरी गेट स्थित कुदेसिया पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर लगी तलवार और हाथ क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है.

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews