वॉट्सएप इमेज डाउनलोड करते ही अकाउंट खाली:साइबर फ्रॉड

By digital@vaartha.com | Updated: April 5, 2025 • 5:53 AM

डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है।

हाल ही में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शख्स के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से एक फोटो आई। जैसे ही पीड़ित ने उस फोटो पर क्लिक किया, उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपए निकल गए।

इस साइबर फ्रॉड को ‘वॉट्सएप इमेज स्कैम’ या ‘मैलिशियस लिंक स्कैम’ कहा जाता है, जो बेहद खतरनाक है। एक गलत क्लिक आपकी निजी जानकारी और बैंक अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।

वॉट्सएप इमेज स्कैम क्या है?

यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया तरीका है। इसमें ठग किसी अनजान नंबर से एक फोटो भेजते हैं। इस फोटो में खतरनाक मैलिशियस लिंक (Malicious Link) छिपा होता है। जैसे ही कोई उस फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में एक वायरस या हैकिंग एप इंस्टॉल हो जाता है।

टेक्नोलॉजी की भाषा में इसे ‘ट्रोजन हॉर्स अटैक’ या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’ (RAT) स्कैम भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें ठग यूजर के फोन का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं।

क्या किसी इमेज को डाउनलोड करने से भी फोन हैक हो सकता है?

साइबर एक्सपर्ट ईशान सिन्हा बताते हैं कि अगर कोई इमेज वायरस (मालवेयर) से संक्रमित है तो उसे बस डाउनलोड या खोलने भर से आपका फोन खतरे में आ सकता है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews