Uttarakhand : दिल्ली की इवेंट मैनेजर से दुष्कर्म करने का आरोप

By Ankit Jaiswal | Updated: June 20, 2025 • 12:13 AM

होटल के जीएम पर लगा दुष्कर्म करने का आरोप

नैनीताल (Nainital) रोड स्थित एक होटल के जीएम पर दिल्ली की इवेंट मैनेजर से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इवेंट कराने के बहाने बुलाकर आरोपी ने युवती से होटल में दरिंदगी की। तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को दिल्ली (Delhi) निवासी 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह हापुड़ की सहेली के साथ रामनगर और हल्द्वानी के होटल और रिजॉर्ट में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी रोहित बेलवाल से हुई थी। तब रोहित रामनगर के एक रिजॉर्ट में मैनेजर था। रोहित ने उसे रिजॉर्ट में एक-दो बार काम दिलाया था।

नशे में किया दुष्कर्म

मंगलवार रात रोहित ने उसे एक इवेंट कराने के बहाने रामनगर से हल्द्वानी बुलाया और नैनीताल रोड स्थित होटल में ठहराया। आरोप है रात को रोहित उसके कमरे में घुसा और नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। चौकी प्रभारी ने कहा कि आरोपी नैनीताल रोड स्थित एक होटल का जीएम है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है।

कोतवाली पुलिस को दिल्ली निवासी 27 वर्षीय युवती ने बताया कि वह हापुड़ की सहेली के साथ रामनगर और हल्द्वानी के होटल और रिजॉर्ट में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रामनगर के सांवल्दे निवासी रोहित बेलवाल से हुई थी। तब रोहित रामनगर के एक रिजॉर्ट में मैनेजर था। रोहित ने उसे रिजॉर्ट में एक-दो बार काम दिलाया था।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime delhi latestnews Nainital rape trendingnews Uttarakhand