UP : प्रयागराज बवाल पर एक्शन, उपद्रव करने के आरोप में 50 गिरफ्तार

By Anuj Kumar | Updated: June 30, 2025 • 12:52 PM

प्रयागराज: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 40 से ज्यादा बाइकों को भी सीज किया है। ये बाइकें पुलिस (Police) को घटनास्थल से मिली है। माना जा रहा है कि ये उपद्रव (Nuisance) करने वाले युवकों की है, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान छोड़कर भाग गए।

अन्य लोगों की हो रही पहचान 

पुलिस उपायुक्त (DCP) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि इसौटा गांव के पास पथराव और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुक) भी लगाया जाएगा और जो भी क्षति हुई है, उसकी वसूली की जाएगी।

चंद्रशेखर के समर्थकों ने किया पथराव 


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार को करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी, जिसको लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा थे। अपने नेता के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि भीड़ पुलिस की एक गाड़ी और एक अन्य गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे चंद्रशेखर 

उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इसौटा गांव जाने से रोक दिया। 

Read more : Indore से Jodhpur आ रही बस और ट्रेलर की टक्कर

# National news # Paper Hindi News # Up news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews