Bollywood : अभिनेता इरफान अभिनय किसी भी अवॉर्ड का मोहताज नहीं था

By Anuj Kumar | Updated: July 2, 2025 • 4:28 PM

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subash Ghai) ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद कर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का अनमोल रत्न बताया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उनका अभिनय किसी भी अवॉर्ड का मोहताज नहीं था। सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर इरफान खान (Irfan Khan) के साथ एक फोटो शेयर की है, जो किसी अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान खींची गई थी।

फिल्मों में चमक-दमक से ज्यादा कहानी मायने रखती है

तस्वीर में दोनों ब्लैक कलर के सूट और वाइट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं। सुभाष घई के हाथ में एक अवॉर्ड है, वहीं इरफान उन्हें प्यार से गले लगाते हुए दिख रहे हैं। कर्ज, राम लखन, और ताल जैसी मशहूर फिल्मों को लेकर सुभाष घई ने कहा कि फिल्मों में चमक-दमक से ज्यादा कहानी मायने रखती है।

इरफान के काम और उनकी काबिलियत को बहुत अहमियत देते थे

वह इरफान के काम और उनकी काबिलियत को बहुत अहमियत देते थे। उनकी तारीफ उनके लिए किसी भी पुरस्कार से ज्यादा खास थी। घई ने लिखा- मैं हमेशा से दिखावटी सितारों की तुलना में अच्छे और महान अभिनेताओं की तारीफ करता हूं। अच्छे अभिनेता कहानी को और बेहतर बनाते हैं, जबकि सितारे सिर्फ फिल्म को चमकाते हैं। मुझे इरफान खान से तारीफ मिलना किसी अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार मिलने से ज्यादा खुशी देता था। इसलिए मैं इस तस्वीर को हमेशा संजोकर रखता हूं। हमें इरफान की बहुत याद आती है। उस जैसा कलाकार बहुत कम पैदा होते हैं।

सुभाष घई और इरफान खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया

सुभाष घई और इरफान खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। फिल्म राइट या रॉन्ग में इरफान ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था। इसके अलावा सुभाष घई की फिल्म इकबाल में इरफान ने सहायक भूमिका निभाई थी। इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ था। वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, जिसे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कहते हैं। उन्हें इस बीमारी का पता साल 2018 में चला था।

Read more : GAZA में इजराइल युद्धविराम को तैयार, ट्रंप बोले- विवाद को करेंगे खत्म

# Manoranjan # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews