Udhampur Encounter: आतंकियों ने टीचर के घर में डाला डेरा, ले गए कपड़े-जूते; 50 रोटियां

By digital@vaartha.com | Updated: April 11, 2025 • 5:10 AM

उधमपुर जिले में जोफड़ के जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद तीन हथियारबंद आतंकी सिया मेरी गांव में एक शिक्षक के घर पहुंचे। करीब चार घंटे तक वहां रहे भरपेट खाना खाया और 50 से ज्यादा रोटियां पैक करवाईं।

उधमपुर।  जिला उधमपुर के जोफड़ के जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद लगभग 20 किलोमीटर दूर सिया मेरी गांव में तीन हथियारबंद आतंकी एक शिक्षक के घर पहुंचे।

हां वे करीब चार घंटे रुके, भरपेट खाना खाया, आगे के लिए 50 से ज्यादा चपातियां और अचार पैक करवाया और घर से कपड़े, जूते, बैग व मोबाइल लेकर भाग निकले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोफड़ में मुठभेड़ स्थल से आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले हैं।

किश्तवाड़ में तलाशी अभियान जारी रहा

उधर, किश्तवाड़ के छात्रू में आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी रहा। उधमपुर की रामनगर तहसील के जोफड़ में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

गुरुवार सुबह जोफड़ के जंगलों से गोलीबारी की आवाज आई तो माना गया कि एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने आतंकियों के संदेह के आधार पर कुछ राउंड गोलीबारी और ग्रेनेड दागे थे, लेकिन आतंकियों की ओर से कोई जवाबी फायरिंग नहीं हुई। करीब एक घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हाथियारबंद सिया मेरी गांव में देखे गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़स्थल से भागकर आतंकी शिक्षक रछपाल के घर पहुंचे, उस वक्त उनके माता-पिता और ताई मौजूद थीं। आतंकियों ने परिवार से खाना बनाने को कहा और खुद आटा गूंथ कर देने के साथ रोटियों भी बनाईं। पहले आतंकियों ने भर पेट खाना खाया और फिर 50 से ज्यादा रोटियां पैक कराईं और साथ ही एक बैग में ट्रैकसूट, छाता, जुराबें, जूते आदि भरकर साथ ले गए। जाते समय रछपाल का मोबाइल फोन भी ले गए, लेकिन सिम कार्ड निकालकर वापस दे दिया।

परिवार से बिटाडीन, आयोडीन के अलावा पेन किलर दवाएं भी मांगी, इससे प्रतीत होता है कि आतंकी घायल हैं। सूत्रों के मुताबिक, तीन आतंकियों में से एक के पास दूरबीन लगी एम-4 कारबाइन राइफल और दो के पास एके 47 राइफल थी। तीनों आतंकियों ने ट्रैक पैंट और काले रंग की जर्सियां पहनी थीं।

आतंकियों की  उम्र 30 से 32 साल 

तीनों का कद साढ़े पांच फीट के करीब है और 30 से 32 वर्ष के युवा बताए जा रहे हैं। सुबह रछपाल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अथियान चला रखा है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews