Bihar news : इम्तियाज के बाद रामबाबू और सिकंदर ने भी दी प्राणों की आहूति

By Anuj Kumar | Updated: May 14, 2025 • 9:11 AM

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बिहार के तीन जवान अबतक शहीद हो चुके हैं. छपरा के इम्तियाज के बाद अब सीवान के रामबाबू सिंह और नालंदा के सिकंदर राउत ने भी प्राणों की आहूति देश के लिए दे दी है.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में बिहार के एक और जवान की शहादत हुई है. अबतक बिहार के तीन जवान शहीद हो चुके हैं. सारण निवासी BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के बाद सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह और नालंदा के BSF जवान सिकंदर राउत ने भी अपनी कुर्बानी देश के लिए दी है.

पाकिस्तान की गोलीबारी में मो. इम्तियाज शहीद

सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने अपनी गोलीबारी बंद नहीं की. बॉर्डर पर तैनात BSF के मो. इम्तियाज को गोली लगी और वो शहीद हुए. उनका पार्थिव शरीर बिहार के सारण स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया और पुलिस सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. पूरा बिहार गर्व के साथ ही शोक में भी डूबा हुआ था. इस बीच सीवान के आर्मी जवान रामबाबू सिंह के शहीद होने का भी समाचार सामने आया.

आर्मी जवान रामबाबू सिंह भी हुए शहीद

रामबाबू सिंह सिवान के बड़हरया प्रखंड के वसिलपुर गांव के रहने वाले थे. वो आर्मी में आरअी ब्रिगेड में तैनात थे. सोमवार की दोपहर को पाकिस्तानी ड्रोन हमले को S-400 सिस्टम मिसाइल से डिफ्यूज करने के दौरान वो जख्मी हो गए थे और उनकी शहादत हो गयी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव आएगा. पांच महीने पहले ही रामबाबू की शादी हुई थी. वो पिता बनने वाले थे.

बीएसएफ जवान सिकंदर राउत ने भी बलिदान दिया

इधर, जम्मू-कश्मीर में नालंदा निवासी बीएसएफ जवान सिकंदर राउत की शहादत की भी खबर आयी. वो बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव निवासी प्रताप राउत के पुत्र थे. सीमा पर देश की सेवा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दी. शहीद सिकंदर राउत और रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव आएगा. पुलिस सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

Read more : क्या वास्तव में पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट को भारत ने निशाना बनाया था?

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews