National : प्रदेश अध्यक्षों के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का कोरम पूरा

By Anuj Kumar | Updated: July 2, 2025 • 1:35 PM

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान जल्द हो सकता है। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत कुल 6 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को तय हो गए हैं। इसके अलावा दो राज्यों के अध्यक्षों का ऐलान सोमवार को किया गया था। पार्टी ने 50 फीसदी अध्यक्ष वाला कोरम तय कर लिया है, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए जरूरी होता है।

हाईलाइटस

अब इनमें से 20 के अध्यक्ष भी तय हो चुके हैं

बीजेपी ने कुल 37 सांगठनिक यूनिट्स में पूरे देश को बांट दिया है। अब इनमें से 20 के अध्यक्ष भी तय हो चुके हैं। यूपी और बंगाल (UP and Bengal) से बड़े राज्यों के अध्यक्ष अभी चुनना बाकी है, जिन पर जल्द ऐलान हो सकता है और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला होगा। बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की रेस में मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नाम सबसे आगे हैं। तीनों ही मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और संगठन की कमान जिस नेता को भी मिलेगी, उसे मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा।

कोई एक अध्यक्ष मिला तो फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा

इससे साफ है कि बीजेपी को यदि इनमें से कोई एक अध्यक्ष मिला तो फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। बता दें ये तीनों ही नेता आरएसएस बैकग्राउंड के हैं और विवादों से दूर रहकर काम करने वाले हैं। तीनों को ही संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। मनोहर लाल खट्टर को तो पीएम मोदी के बेहद करीबी है। ऐसे में उनका नाम भी चर्चा में है।

मनोहर लाल खट्टर किसी भी जातीय समीकरण से परे हैं और उनकी छवि एक सख्त एवं ईमानदार लीडर की मानी जाती है। इसके अलावा आरएसएस भी उनके नाम पर सहमत हो सकता है। हालांकि भूपेंद्र यादव भी मजबूत माने जा रहे हैं। वह अमित शाह के करीबी माने जाते हैं और यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव की रणनीति वह संभाल चुके हैं।

भूपेंद्र ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी जिम्मेदारी संभाली थी

वह बीजेपी और आरएसएस के संगठन में काम करने का लंबा अनुभव रखते हैं। भूपेंद्र यादव को अध्यक्ष बनाकर सामाजिक समीकरणों को लेकर भी संदेश देने की कोशिश हो सकती है। हालांकि अब तक कोई भी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। भूपेंद्र यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी जिम्मेदारी संभाली थी। इसके अलावा 2023 में मध्य प्रदेश और पिछले साल ही महाराष्ट्र का चुनाव कैंपेन वह देख चुके हैं।

हालांकि बीजेपी के रिकॉर्ड को देखते हुए किसी चौंकाने वाले नाम का ऐलान भी हो सकता है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है।

Read more : बम-बम भोले के नारों संग जम्मू से पहला जत्था रवाना

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #National news bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews