Share Market : तीन दिन बाद हरे निशान में खुला शेयर बाजार

By Surekha Bhosle | Updated: June 4, 2025 • 10:54 AM

सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाई मजबूती

तीन दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बाजार खुलते ही निवेशकों में उत्साह देखा गया और सेंसेक्स में 121 अंकों की मजबूती दर्ज की गई।

सेंसेक्स 121 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

 लगातार तीन दिन गिरने के बाद आज बुधवार को शेयर बाजार में तेजी लौटी है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175.31 अंक चढ़कर 80,912.82 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 24,589.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल एयरटेल, इटरनल, टेक महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक और बाजाज फिनसर्व में तेजी है। वहीं टाइटन, टीसीएस, सन फार्मा आदि में गिरावट है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही थी। बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार लुढ़का था। 

Read more: Share Market : हरे निशान में खुला शेयर बाजार

#Share Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live ] Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news हिन्दी समाचार