Against the Naxalites: ऑपरेशन जारी, 14 माओवादियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया सरेंडर

By digital@vaartha.com | Updated: April 24, 2025 • 4:50 PM

नक्सलियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज 14 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस को सामने आत्मसमर्पण किया है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित हैं।

प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के 14 सदस्यों ने गुरुवार के दिन तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। तेलंगाना पुलिस द्वारा जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अलग-अलग कैडरों से संबंधित 14 माओवादियों ने सरेंडर किया है, जिसमें दो एरिया कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। इन्होंने वारंगल पुलिस आयुक्तालय में मल्टी जोन 1 के पुलिस महानिरीक्षक एस चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अबतक इस साल 250 माओवादी सरेंडर कर चुके हैं। 

14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा जनवरी 2025 से अबतक कुल 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन चयुथा चलाया जा रहा है, जिसके तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों के लिए कल्याणकारी उपायों तथा आदिवासी समुदाय के लिए शुरू की गई विकास योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने के बाद, माओवादी हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले अधिकांश माओवादी छत्तीसगढ़ से संबंध रखते हैं।

नक्सलियों का सरेंडर जारी

पुलिस महानिरीक्षक से जब पत्रकारों ने अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित कर्रगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे संयुक्त तलाशी अभियान के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा चलाया जा रहा है। तेलंगाना पुलिस इस अभियान में शामिल नहीं है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में कई नक्सलियों ने सरेंडर किया था। बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा साफ किया जा चुका है कि या तो नक्सली सरेंडर करें या फिर उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं देशभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बाद आए दिन नक्सली एक के बाद एक सरेंडर कर रहे हैं।

red:more: पीएम मोदी के दौरे से कुछ घंटे पहले बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

#Hindi News #today hindi vaartha news Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़