अहमदाबाद : विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की टीम पहुंची अहमदाबाद
अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एअर इंडिया के विमान बोइंग 787-8 के रखरखाव के दावे को तुर्किये ने खारिज कर दिया है। तुर्किये ने कहा कि तुर्किये टेक्निक विमान के रखरखाव में शामिल नहीं है। वहीं हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। तुर्किये की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 787-8 का रखरखाव तुर्किये टेक्निक ने किया था, लेकिन यह सत्य नहीं है। यह दावा तुर्किये-भारत संबंधों को प्रभावित करने के लिए किया गया है।
तुर्किये टेक्निक ने आज तक ऐसे किसी भी एयर इंडिया विमान का रखरखाव नहीं किया
बयान में कहा गया कि 2024 और 2025 के लिए एयर इंडिया और Türkiye टेक्निक के बीच किए गए समझौतों के तहत केवल B777 प्रकार के वाइड-बॉडी विमानों का रखरखाव किया जा रहा है। दुर्घटना में शामिल बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान समझौते से बाहर है। तुर्किये टेक्निक ने आज तक ऐसे किसी भी एयर इंडिया विमान का रखरखाव नहीं किया है। हम जानते हैं कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का अंतिम रखरखाव किस कंपनी ने किया था, लेकिन हम इस मामले पर कोई बयान नहीं चाहते।
विमान के रखरखाव और सेवा का काम तुर्किये की एक एजेंसी करती थी : रामदेव
तुर्किये की ओर से कहा गया कि गलत सूचना फैलाने वाले केंद्र के रूप में हम अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तुर्किये का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रांडों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हम गतिविधियों की निगरानी करना जारी रखेंगे और आवश्यक उपाय करेंगे। Türkiye राष्ट्र के रूप में हम दुखद विमान दुर्घटना के संबंध में भारतीय लोगों के दर्द को ईमानदारी से साझा करते हैं। बाबा रामदेव ने आरोप लगाया था कि मुझे पता चला है कि विमान के रखरखाव और सेवा का काम Türkiye की एक एजेंसी करती थी। भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी। उस एजेंसी की साजिश की आशंका है। भारत को ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी कंपनियों के हस्तक्षेप को रोकना होगा।

अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की मौत
एअर इंडिया विमान हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में सवार 230 यात्रियों में 217 वयस्क, 11 बच्चे और दो बच्चे शामिल थे। जिसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे। 241 लोगों के साथ-साथ विमान के 12 क्रू मेंबर की भी इस हादसे में मौत हो गई है। सिर्फ एक शख्स बच गया है। वहीं घटनास्थल पर मेडिकल छात्रावास और आस-पास मौजूद 29 अन्य लोगों की भी मौत हुई है और कई अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।