आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनरेटिव तकनीकों पर बोली
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग में गूगल डेवलपर्स ग्रुप द्वारा जेन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टडी जेम्स स्वाग डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं तकनीकी नवाचार की दिशा में प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनरेटिव तकनीकों की विशाल संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को वैश्विक मंचों पर तकनीकी ज्ञान अर्जित करने और प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया के लिए तैयार करने का अवसर प्रदान करते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों को सीखना आवश्यक : प्रो. सौरभ पाल
इंजीनियरिंग संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सौरभ पाल ने कहा कि छात्रों को स्व-प्रेरित होकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीनतम तकनीकों को सीखने तथा गूगल जैसे वैश्विक प्लेटफॉर्म से जुड़ने होंगे।
भविष्य की डिजिटल दुनिया : दिलीप कुमार यादव
दिलीप कुमार यादव ने कहा कि इस पहल के तहत उन छात्रों को विशेष ‘स्वैग’ (जैसे टी-शर्ट, बोतल, पॉप सॉकेट आदि) वितरित किए गए जिन्होंने गुगल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। श्री यादव ने कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों की तकनीकी समझ को गहरा करने के साथ-साथ उन्हें भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए भी तैयार करते हैं।
कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया
कार्यक्रम का संचालन शिखा दुबे द्वारा किया गया। आयोजन में प्रमुख सदस्य रुद्रांश चतुर्वेदी, दिव्यांशु संजय, हरि ओम साहू, श्रेया मिश्रा, विनीत त्रिपाठी, आयुषी पाठक सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे। विभाग के प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. राजकुमार, डॉ. कमलेश पाल, डॉ. ज्ञानेंद्र पाल, डॉ. प्रशांत यादव आदि ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अंत में, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
- Hyderabad में 69 फीट ऊंचे ‘विश्व शांति महाशक्ति गणपति’ का भव्य विसर्जन
- Trump के ‘चीन + भारत + रूस’ वाले ट्वीट के मायने: अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव की आहट?
- Mahila Team: पाकिस्तान महिला टीम नहीं आएगी भारत
- Bihar Election : कांग्रेस ट्वीट विवाद से सियासत गरमाई
- National : त्योहारों की खुशखबरी, 22 सितंबर से 375 वस्तुओं पर GST कम