Air India Passenger List: AI‑171 क्रैश में सवार यात्री,घटना की तारीख और वक्त

By digital | Updated: June 12, 2025 • 4:26 PM

Air India Passenger List: 12 जून 2025 की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सम्मिलित थे यात्रियों की राष्ट्रीयता इस प्रकार थी:

घटना की तारीख और वक्त

दिनांक: 10 जून 2025
समय: सुबह 6:45 बजे (IST)
स्थान: अहमदाबाद हवाईअड्डे के निकट

प्रारंभिक जांच और बचाव कार्य

DGCA और NDRF की टीमों ने शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ किया। गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को अहमदाबाद के सिविल चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

अन्य पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भीषण विमान हादसा
अन्य पढ़ें: Plane Crash: एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 का बड़ा दुर्घटना

#AhmedabadCrash #AhmedabadPlaneCrash #AI171Crash #AI171Passengers #AirIndia #AirIndiaCrash #AviationNews #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #PassengerList #planecrash #VijayRupani